Toyota Glanza Price, Specification, Features 2022 – आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टोयोटा की सबसे सस्ती कार ग्लैंजा, जानें हर वैरिएंट की कीमत और खासियतें |

Summary

  • Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने मंगलवार को अपनी न्यू जेनरेशन Glanza (ग्लैंजा) लॉन्च कर दी है। नई Toyota Glanza प्रीमियम हैचबैक कार की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने बताया है कि यह कार की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। यानी इसे बाद में बढ़ाया जा सकता है। अपडेटेड प्रीमियम हैचबैक नई Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) पर आधारित है लेकिन दिखने में काफी अलग है। चार अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन – E, S, G और V में लॉन्च की गई टोयोटा ग्लैंजा Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) और Honda Jazz (होंडा जैज) जैसी कारों को टक्कर देगी।
  • इस हैचबैक कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की राशि देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या किसी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर की जा सकती है। नई Glanza भारत में टोयोटा की सबसे सस्ती कार के रूप में आई है। मॉडल शेयरिंग के लिए सुजुकी-टोयोटा ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत टोयोटा ग्लैंजा मूल रूप से मारुति सुजुकी बलेनो का रीबैज वर्जन है। प्रीमियम हैचबैक कई अपडेटेड फीचर्स और एक नए लुक और स्टाइल के साथ आती है।
  • Toyota Glanza E (टोयोटा ग्लैंजा ई) प्रीमियम हैचबैक का बेस वैरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत39 लाख रुपये है। Glanza E सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके फ्रंट बंपर में कार्बन फाइबर टेक्सचर एलिमेंट, बॉडी कलर्ड बंपर, फुल व्हील कैप के साथ 15 इंच के स्टील व्हील, हैलोजन लैंप, एलईडी टेललाइट्स, ब्लैक ओआरवीएम और डोर हैंडल मिलता है।

MORE NEWS

  • केबिन के अंदर इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल-टोन थीम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक मोनोक्रोम TFT डिस्प्ले, मैनुअल ORVM, रिवर्स पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड-सेंसिंग, डोर लॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, आइसोफिक्स एंकरेज और चाइल्ड-प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ।
  • Toyota Glanza S को बेस मॉडल के ऊपर रखा गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत मैनुअल वैरिएंट के लिए29 लाख रुपये और AMT वैरिएंट के लिए 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Glanza S, E वैरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें चार डोर-माउंटेड स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा Glanza S में उपलब्ध बाकी फीचर्स Glanza E जैसे ही हैं।
  • Toyota Glanza G भी मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। Glanza G MT और AMT वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8.24 लाख रुपये और74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस वैरिएंट में निचले मॉडल में उपलब्ध सभी फीचर्स मिलती हैं। इसके अलावा, इसमें एलईडी प्रोजेक्टर लैंप, ओआरवीएम इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, रियर वाइपर, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, क्रोम डोर हैंडल, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ काले रंग के पिलर्स मिलते हैं।
  • केबिन के अंदर, इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में2 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो ट्वीटर, टोयोटा आई-कनेक्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल बटन, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट मिलता है। सेफ्टी फीचर्स में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी) और एएमटी मॉडल के लिए हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *