Ola S1 Pro Price, Specification, Holi Special Offer 2022 – Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इस तारीख को खुलेगा खरीद विंडो, ला रही है नया ‘होली’ स्पेशल कलर|

Summary

  • Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) होली के त्योहार के मौके पर दो दिनों के लिए Ola S1 Pro (ओला एस1 प्रो) इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपनी अगली खरीदारी विंडो खोलेगी। ओला ग्लॉसी फिनिश में एक एक्सक्लूसिव स्पेशल एडिशन कलर ‘गेरुआ’ ला रही है। यह रंग सिर्फ 17 और 18 मार्च को होली के दो दिनों के दौरान उपलब्ध होगा।
  • कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसके बारे में सोशल मीडिया ट्विवटर पर जानकारी दी।
  • जिन ग्राहकों ने पहले बुकिंग करा रखी है, वे 17 मार्च को खरीदारी के लिए एक्सक्लूसवि अर्ली एक्सेस कर सकेंगे। जबकि अन्य सभी ग्राहक 18 मार्च को खरीदारी कर पाएंगे। ओला के मुताबिक गेरुआ रंग सिर्फ 17-18 मार्च को खरीदा जा सकता है और बाद में उपलब्ध नहीं होगा।
  • ग्राहक अन्य 10 आकर्षक रंगों में से कोई भी खरीद सकते हैं जो S1 प्रो में पहले से आते हैं। कंपनी ने कहा है कि पहले की तरह, पूरी तरह से डिजिटल भुगतान प्रक्रिया सिर्फ ओला एप के जरिए होगी।
  • ओला फ्यूचरफैक्ट्री से ओला एस1 प्रो के इन नए ऑर्डर की डिस्पैच अप्रैल 2022 से शुरू होगी और ग्राहकों के घर के दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी।

MORE NEWS

  • स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु में स्थित ओला फ्यूचरफैक्ट्री में किया जा रहा है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड टू-व्हीलर प्लांट बताया जा रहा है। ‘फ्यूचरफैक्ट्री’ 500 एकड़ में फैली हुई है, इसमें सिर्फ महिला कार्यबल है। पूरी क्षमता के साथ इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 10 मिलियन (एक करोड़) यूनिट्स होगी।
  • हालांकि ओला के दावे और उद्देश्य बहुत महत्वाकांक्षी रहे हैं, लेकिन ओला इलेक्ट्रिक को उत्पादन के शुरुआती मुद्दों से भी निपटना पड़ा है। साथ ही कई लोगों ने पिछले खरीद दौर में स्कूटर की बुकिंग की थी, लेकिन उन्हें अभी भी डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह ग्राहकों की भारी मांग को पूरा करने के लिए ओला एस1 प्रो स्कूटर के उत्पादन को बढ़ाने में जुटी हुई है और डिलीवरी में लगातार इजाफा कर रही है।
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro ट्रिम्स में उपलब्ध है। जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये है, वहीं एस1 प्रो वेरिएंट की कीमत30 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम और राज्य सब्सिडी से पहले की है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों में दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग होगी।
  • Ola S1 वेरिएंट एक बार फुल चार्जिंग के बाद 121 किलोमीटर की दूर तय कर सकता है। जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार फुल चार्जिंग के बाद 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। S1 वेरिएंट6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है। जबकि S1 Pro वेरिएंट 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।
  • S1 और S1 pro दोनों मॉडल ढेर सारे फीचर्स के साथ आते हैं। स्कूटर बिना चाबी के चलाई जा सकती है और इसे मोबाइल फोन एप का इस्तेमाल करके स्टार्ट किया जा सकता है। इसमें मल्टी ड्राइवर प्रोफाइल बनाए जा सकते हैं। भविष्य के कंपनी एप अपडेट के जरिए पैरेंटल कंट्रोल और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स को और बढ़ा सकती है। इस स्कूटर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स मिलते हैं, यानी स्कूटर आपके पहुंचते ही अनलॉक हो जाएगा। ओला स्कूटर के बूट को खोलने और बंद करने के ऑप्शन के साथ जीपीएस और कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है।
  • ओला इलेक्ट्रिक के हाइपरचार्जर ई-स्कूटर की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देते हैं। इससे स्कूटर की बैटरी इतना चार्ज हो जाएगी कि यह 75 किमी की हाफ साइकिल रेंज की दूरी तय कर सके। कंपनी की वेबसाइट में किस शहर में चार्जर लगाया जाएगा उसकी पूरी लिस्ट दी गई है और टियर I और टियर II के ज्यादातर शहर इसके चार्जिंग नेटवर्क के तहत कवर किए जाएंगे। हाइपरचार्जर स्टेशनों को एक बहुस्तरीय लेआउट मिलेगा ताकि एक साथ कई ग्राहकों के स्कूटर को चार्ज किया जा सके।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *