Toyota Big Discount 50 % Diwali Offer 2021 – पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार bZ4X लॉन्च, सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलेगी SUV

  • कंपनी अगले चार साल में सात और  bZ मॉडल लाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी अमेरिका, यूरोप समेत चीनी बाजार में भी इसे उतारने की तैयारी कर रही है। इन देशों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में कंपनी का लक्ष्य इन देशों में ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लाना है।दोस्तों इस समय दिवाली पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है और हम आपको बता दें ये डिस्काउंट 50 % से भी ज्यादा है और बुकिंग बहुत तेज़ी से चल रही है तो देर न कीजिये आज ही बुक करें ऑफर बस दिवाली तक सिमित है |
  • टोयटा ने भारतीय बाजार में अपनी पहलीऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी  bZX4 SUV को लॉन्च कर दिया है। इस कार का नाम Toyota bZX4 SUV है । यह कंपनी की bZ श्रृंखला का पहला मॉडल है।  bZ नाम ‘बियॉन्ड ज़ीरो’ के लिए है जो कार्बन तटस्थता के प्रति टोयोटा के दृष्टिकोण को दर्शाता है। अपनी bZ रेंज की घोषणा के साथ ही टोयोटा अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2025 तक सात और  bZ मॉडल लाने की योजना बना रही है।

MORE NEWS

Toyota bZ4X Coming In Mid-2022 With 280-Mile Range, Steer By Wire

  • टोयोटा ने बताया कि वह एक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) बनाना चाहती है, जिसे कई सालों तक सुरक्षित और आसानी से चलाया जा सके। विशेष रूप से सर्दियों की सेटिंग में क्रूज़िंग रेंज हासिल करने में मददगार हो।नई  ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी में4 kWh की बैटरी लगाई गई है। जहां तक रेंज की बात है तो टोयोटा ने अपनी क्रूज़िंग रेंज प्रति चार्ज बताई है। कंपनी ने फ्रंट-व्हील-ड्राइव एडिशन के लिए 500 किमी और ऑल-व्हील-ड्राइव एडिशन के लिए लगभग 460 किमी होने का दावा किया है। फ्रंट व्हील ड्राइव एडिशन सिंगल चार्ज में 150 kW मोटर को स्पोर्ट करता है ऑल-व्हील ड्राइव पर प्रत्येक एक्सल में 80 kW की मोटर लगाई गई है। टोयोटा ने बताया कि ईवी दुनिया भर में हाई-आउटपुट चार्जर्स के साथ बाजार में आती है और इसे 150 kW डायरेक्ट करंट की क्षमता के साथ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *