Hyundai 50% Discount Diwali Best Offer 2021 – कंपनी ने पेश किया गजब का ई-कॉर्नर मॉड्यूल, गाड़ी के चारों पहिए 90 डिग्री हो जाते हैं रोटेट

  • हुंडई मोटर की सहायक कंपनी Hyundai Mobis ने अपना ई-कॉर्नर मॉड्यूल पेश किया है। मॉड्यूल को सबसे पहले लाग वेगास में हुए CES 2018 में पेश किया गया था। उस समय यह एक कॉन्सेप्ट सिस्टम था, जो अभी भी अपने शुरुआती दौर में है। जो मॉड्यूल 2018 में पेश किया था वह ज्यादा से ज्यादा 30 डिग्री तक घूम सकता है जबकि ई-कॉर्नर मॉड्यूल 90 डिग्री तक घूम सकता है। दोस्तों दिवाली पर कम्पनीआं इस समय भारी डिस्काउंट दे रही है तो आप जल्दी कीजिये क्यूंकि इस समय दिवाली पर 50 % डिस्काउंट मिल रहा है |

MORE NEWS

Hyundai-logo-silver-2560x1440 - Nikoyo Brake

  • ई-कॉर्नर मॉड्यूल के जरिए गाड़ी के पहिए 90 डिग्री रोटेट हो जाते हैं। रोटेट होने के बाद गाड़ी आसानी से चल भी पाती है। इस सुविधा के चलते वाहन आसानी से कम जगह में भी पार्क हो सकता है या पार्किंग से बाहर आ सकता है। पिछले तीन सालों में हुंडई मोबिस ने इसे एक प्रैक्टिकल प्रोडक्ट बनाने के लिए डिजाइन को रिन्यू किया है, जिसे वास्तविक वाहनों में लागू किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट (ECU) भी तैयार की है।
  • हुंडई मोबिस के e-corner module के हर व्हील में एक इलेक्ट्रिक मोटर, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन और स्टीयरिंग का कॉम्बिनेशन होता है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘एक बार इसकी विश्वसनीयता पूरी हो जाने के बाद हुंडई मोबिस इसका मास प्रोडक्शन शुरू करेगी।’ 2023 तक सियोल स्थित फर्म चार ई-कॉर्नर मॉड्यूल को इकट्ठा करने के लिए एक स्केटबोर्ड का निर्माण करना चाहती है, जिसका लक्ष्य दो साल बाद सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों के साथ विलय करना है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *