Tata Tiago NRG On Road Price | Upcoming tata cars In India | टाटा मोटर्स ने नेपाल में लॉन्च की नई टियागो एनआरजी हैचबैक कार, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

  • देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने बुधवार को नेपाल में Tiago NRG (टियागो एनआरजी) को एनपीआर75 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह राशि 21 लाख रुपये है। ये भी देखना दिलचस्प होगा किस तरह टाटा का ये मॉडल नेपाल में अपनी जगह बनाता है क्यूंकि कीमत के हिसाब से इसमें काफी ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो वहां के लोगों को काफी अच्छे लगने वाले है | भारतीय कंपनी नेपाल में अपने कई उत्पादों की पेशकश करती है। कंपनी ने अगस्त के आखिर में नई सफारी एसयूवी की भी नेपाल में बिक्री शुरू कर दी है और नेपाली बाजार में इसकी कीमत लगभग एनपीआर 80 लाख रखी गई है
  • Tiago NRG को आधिकारिक तौर पर पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। Tata Tiago NRG भारतीय कार बाजार में दो ट्रांसमिशन विकल्पों – MT और AMT के साथ उतारी गई है। टाटा टियागो एनआरजी के MT वर्जन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत57 लाख रुपये है। जबकि AMT वर्जन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.09 लाख रुपये से शुरू होती है। यानीभारतीय बाजार की तुलना में इस कार की नेपाल में कीमत करीब तीन गुना ज्यादा है। 
  • टाटा मोटर्स का टियागो एनआरजी कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक टियागो पर आधारित एक क्रॉसओवर कार है। लेकिन इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। कंपनी ने आधुनिक युग में युवाओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए बदलाव किये हैं | साथ ही साथ कार के इंटीरियर और केबिन में भी अपडेट्स देखने को मिलते हैं, जिससे नई Tata Tiago NRG का लुक बेहद स्पोर्टी नजर आता है। 

MORE NEWS

Used Tata Tiago Revotron NRG car in Dwarka Sector 21, Delhi for 4.94 Lakhs  - Product ID 629975 | Spinny

  • कंपनी ने इसमें कुछ ऐसे फीचर्स शामिल किए हैं जिससे इस कार का ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होता। साथ ही इसे एक स्टाइलिश अपडेट के साथ उतारा गया है। नेपाल में इस कार को Sipradi Trading (सिप्रदी ट्रेडिंग) के साथ पार्टनरशिप में पेश किया जाएगा।
  • टाटा मोटर्स में पीवीआईबी के प्रमुख मयंक बाल्दी ने कहा, “हम नेपाल में अपनी बहुचर्चित हैचबैक का एक मजबूत वर्जन टाटा एनआरजी को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। ऑलन्यू एनआरजी नेपाल में हमारे ग्राहकों को एक स्पोर्टी, एडवेंचर और आरामयाक सवारी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और हम अपने प्रॉडक्ट फैमिली में इस नए सदस्य के लिए एक और कामयाबी के लिए आशान्वित हैं।
  • टियागो एनआरजी को चार एक्सटीरियल कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया जायेगा ऐसा कंपनी का कहना है इनमें इसमें फॉरेस्ट ग्रीन, फायर रेड, स्नो व्हाइट और क्लाउडी ग्रे कलर शामिल हैं। इस कार में कई फीचर्स मिलते हैं जिसमें पुश स्टार्ट बटन, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो फोल्ड ओआरवीएम शामिल हैं। केबिन को ऑलब्लैक कलर थीम में बनाया गया है। कंपनी ने मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत तय की है ताकि लोगों की जेब पर ये ज्यादा भारी पड़े |
  • Tiago NRG में2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है और यह इंजन 85 bhp का पावर जेनरेट करता है।इसे मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है। कार अब नेपाल में टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है और इसे डिस्प्ले पर भी लगाया गया है। उम्मीद है की लोगों की जरुरत के हिसाब से यह मार्किट में काफी अच्छा रिस्पांस देगी |

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *