देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने बुधवार को नेपाल में Tiago NRG (टियागो एनआरजी) को एनपीआर75 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह राशि 21 लाख रुपये है। ये भी देखना दिलचस्प होगा किस तरह टाटा का ये मॉडल नेपाल में अपनी जगह बनाता है क्यूंकि कीमत के हिसाब से इसमें काफी ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो वहां के लोगों को काफी अच्छे लगने वाले है | भारतीय कंपनी नेपाल में अपने कई उत्पादों की पेशकश करती है। कंपनी ने अगस्त के आखिर में नई सफारी एसयूवी की भी नेपाल में बिक्री शुरू कर दी है और नेपाली बाजार में इसकी कीमत लगभग एनपीआर 80 लाख रखी गई है।
Tiago NRG कोआधिकारिकतौरपरपिछलेमहीनेभारतमेंलॉन्चकियागयाथा। Tata Tiago NRG भारतीयकारबाजारमेंदोट्रांसमिशनविकल्पों – MT और AMT केसाथउतारीगईहै।टाटाटियागोएनआरजीके MT वर्जनकीदिल्लीमेंएक्स–शोरूमकीमत57 लाखरुपयेहै।जबकि AMT वर्जनकीदिल्लीमेंएक्सशोरूमकीमत 7.09 लाखरुपयेसेशुरूहोतीहै।यानीभारतीयबाजारकीतुलनामेंइसकारकीनेपालमेंकीमतकरीबतीनगुनाज्यादाहै।