Nissan Magnite Price, Colour, Images – सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट होने वाली है महँगी लेकिन त्यौहार पर मिल रहा है 50000 तक का डिस्काउंट

  • Nissan India (निसान इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। लेकिन उससे पहले आपको बता दें की इस बार त्योहारी सीजन में कंपनी इस पर भारी डिस्काउंट देने जारी है उम्मीद लगरी है कंपनी इस बार इस पर 50000 तक डिस्काउंट दे सकती है | दिसंबर 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने के बाद से दूसरी बार मैग्नाइट की कीमत बढ़ाई गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, एसयूवी में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बढ़ी हुई कीमतें अक्तूबर से लागू हो गई हैं। मैग्नाइट एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में अलग-अलग इजाफा किया गया है।
  • निसान इंडिया ने अपने निचले वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये से 13,000 रुपये तक बढ़ा दी है, जबकि उच्च-कल्पना वाले ट्रिम्स 15,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। मैग्नाइट एसयूवी के नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एसयूवी के टॉप-स्पेक XV प्रीमियम और XV प्रीमियम डुअल टोन वेरिएंट की कीमत में अधिकतम 17,000 रुपये का इजाफा हुआ है। दोनों वेरिएंट में मैनुअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स मिलते हैं।  मैग्नाइट एसयूवी0-लीटर पेट्रोल इंजन चार ट्रिम्स – XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उपलब्ध है। इसी तरह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल तीन वेरिएंट में – XL टर्बो, XV टर्बो, और XV प्रीमियम टर्बो उपलब्ध है।
  • निसान मैग्नाइट दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला ऑप्शन0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 99 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता |

MORE NEWS

Nissan Magnite cars for sale in Rustenburg - AutoTrader

  • मैग्नाइट एसयूवी के एक्सटीरियर में 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, और LED DRL के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार के टॉप मॉडल में एक वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, LED स्कफ प्लेट, एंबिएंट लाइटिंग और पडल लैंप जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
  • निसान ने हाल ही में सितंबर के महीने में घरेलू थोक बिक्री में 2,816 यूनिट्स का आंकड़ा दर्ज किया है। इसमें निसान और डैटसन दोनों रेंज के वाहन शामिल हैं। इसका एक बड़ा श्रेय एक बार फिर मैग्नाइट एसयूवी को जाता है जिसे अब तक 65,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है।
  • इस बीच, निसान इंडिया ने हाल ही में मैग्नाइट एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अपनी नई वर्चुअल सेल्स एडवाइजर शुरू करने की घोषणा की है। इस नई पहल के साथ, कंपनी का लक्ष्य कार निर्माता के बिक्री अधिकारियों के साथ रियल-टाइम में बातचीत के जरिए ग्राहकों को एंड-टू-एंड कार खरीदने में मदद पहुंचाना है। अगर आप भी निसान के लेटेस्ट मॉडल के फैन हैं तो जल्दी कीजिये इस त्योहारी सीजन पर मौका हाथ से न जाने दें |

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *