Mahindra Car Price In India | Mahindra XUV 700 Latest Model Launch Date, Price, Specification

  • देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के डीजल वेरिएंट को गुपचुप तरीके से रिकॉल किया है। घरेलू वाहन निर्माता ने 21 जून और 2 जुलाई, 2021 के बीच अपने नासिक प्लांट में बने लगभग 600 वाहनों को वापस बुलाने का एलान किया है। कंपनी का दावा है की इस बार कंपनी ने इसमें काफी सरे बदलाव किये हैं लोगों को जरुरत के हिसाब से इसमें काफी यूनिक चंगेस किये गए है | रिकॉल करने की वजह दूषित ईंधन के कारण इंजन के पुर्जों का समय से पहले खराब होना बताया गया था। इस प्लांट को दूषित डीजल मिला था, जो 600 वाहनों में भरा गया था।
  • इस कार को वापस मंगाने का मुख्य कारण एक दोषपूर्ण इंटरकूलर होज है, जो बीतते समय के साथ भविष्य में दरारें पैदा कर सकता है। कंपनी Mahindra XUV300 के मालिकों से उनके वाहनों का निरीक्षण करने और खराब पुर्जे को बदलने के लिए संपर्क करेगी। हालांकि, इस खराबी से कितनी यूनिट्स पर असर पड़ा है, कंपनी ने इस संख्या का खुलासा नहीं किया है।

MORE NEWS

Mahindra XUV700 prices, variants leaked ahead of launch next month - Auto  News

  • यह कॉम्पैक्ट एसयूवी5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। डीजल 115 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन और 109 bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • वाहन निर्माता जल्द ही Mahindra XUV300 का ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी पेट्रोल एडिशन लाने वाली है। नए मॉडल में नया2-लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 130 bhp का पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह XUV300 पेट्रोल मॉडल को अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बना देगा। ज्यादा पावरफुल XUV300 को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। नया इंजन W4, W6, W8 और W8 (O) सहित एसयूवी के सभी ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है।
  • Mahindra XUV300 इस समय भारतीय बाजार में95 लाख रुपये से लेकर 13.46 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है। जो की मिडिल क्लास फैमिली को देखते हुए इसमें इतने ही पैसों में कंपनी काफी कुछ देरी है ताकि ग्राहकों को बाहर जाकर इसमें एक्स्ट्रा खर्च न करना पड़े इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होकर 12.63 लाख रुपये तक जाती है। डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 9.09 लाख रुपये है, जो 13.46 लाख रुपये तक जाती है। एसयूवी मॉडल लाइनअप में 8 ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत 9.99 रुपये से 13.46 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *