Honda Bikes Price List 2021 Price, Specification, Top Speed, Mileage

  • देश में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India Pvt. Ltd. (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड) (एचएमएसआई) ने सोमवार को एलान किया कि देश में साल 2001 में अपनी शुरूआत के बाद से वह अब तक कुल 5 करोड़ दोपहिया वाहन बेच चुकी है। इस मील के पत्थर को हासिल करने में कंपनी के लोकप्रिय Honda Activa (होंडा एक्टिवा) स्कूटर ने अहम भूमिका अदा की है।लेकिन इस साल ये कंपनी काफी धूम मचाने वाली है क्यूंकि इस बार कंपनी काफी लो बजट में काफी कुछ देने वाली है जिसमे नई टेक्नोलॉजी भी शामिल है |
  • एचएमएसआई ने 2001 में अपने पहले टू-व्हीलर एक्टिवा के साथ देश में एंट्री की थी और इसके बाद इतिहास रच दिया। बीते वर्षों के दौरान होंडा का ब्रांड एक्टिवा कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुका है और भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाले स्कूटरों में शुमार है। एचएमएसआई हर तरह के उपभोक्ताओं के लिए भारत में दोपहिया वाहनों की सबसे बड़ी रेंज पेश करता है।
  • पिछले दो दशकों के दौरान लाखों भारतीयों को दोपहिया वाहन खरीदने की खुशी प्रदान करते हुए, पहले 11 सालों में 1 करोड़ उपभोक्ता होंडा के साथ जुड़ गए। इसकी तुलना में 3 गुना रफ्तार से विकसित होते हुए होंडा ने मात्र 3 सालों में 2 करोड़ दोपहिया वाहनों की बिक्री की उपलब्धि हासिल कर ली।जहां पहले5 करोड़ उपभोक्ताओं को होंडा के साथ जुड़ने में 16 साल लगे, वहीं अगले 2.5 करोड़ उपभोक्ता मात्र 5 सालों में होंडा के साथ जुड़ गए और इस तरह होंडा ने कुल 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया।

MORE NEWS

BS6 Honda Bikes & Scooter Sales In India Achieves New Milestone: Activa 125  & SP 125 BS6 Models Cross 60,000 Sales Mark - DriveSpark News

  • इस उपलब्धि पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के प्रेजीडेंट और सीईओ, अत्सुशी ओगाता ने कहा, “पिछले दो दशकों से भारतीयों की परिवहन संबंधी जरूरतों को पूरा करते हुए हमें खुशी है कि ब्रांड होंडा 5 करोड़ उपभोक्ताओं का प्यार और भरोसा जीत चुका है। अपनी शुरूआत के बाद से ही बिजनेस पार्टनर्स और सभी हितधारकों के साथ मिलकर होंडा अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के प्रोडक्ट एवं सर्वश्रेष्ठ आफ्टर सेल्स सपोर्ट प्रदान करती आई है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हम भारत में विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते रहेंगे।”
  • इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बारे में बात करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर, सेल्स एवं मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरया ने कहा, “आगामी त्योहारों के सीजन से पहले हम 5 करोड़ डोमेस्टिक यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि तक पहुंच गए हैं। जो कि एक बहुत अच्छा कद बनाया है कंपनी ने मार्किट में इस उपलब्धि से हम बेहद उत्साहित हैं। यह होंडा टूव्हीलर्स इंडिया में हमारे लिए एक त्योहार की तरह है। यह देखकर गर्व होता है कि हमारे कई मॉडल देश भर में सड़कों की शोभा बढ़ा रहे हैं और विभिन्न भोगौलिक क्षेत्रों और हर तरह के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विस में भरोसा जताया है। साफ है कि होंडा लाखों भारतीयों के दिलों में बस गई है और वे होंडा के साथ अनलिमिटेड खुशियों का आनंद उठा रहे हैं। इस बार ये उम्मीद है की कंपनी अपने स्पेशल फीचर्स से लोगो को काफी लुभाएगी |

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *