Kia Carens 7 Seater Price, Launch Date 2022 – लॉन्चिंग से पहले किआ की नई MPV के ट्रिम्स का हुआ खुलासा, इस सेगमेंट में पहली बार मिलेंगे ये फीचर, बेहतरीन कलर के साथ डिस्काउंट भी |

Summary

  • Kia Motors की एसयूवी और एमपीवी का कॉम्बिनेशन किआ कारेन्स (Kia Carens) पेश हो चुकी है। 6-7 सीटर किआ कारेन्स के सभी फीचर सामने आ चुके हैं और इसकी कीमतों का एलान होना बाकी है। कंपनी ने किआ कारेन्स की लॉन्चिंग से पहले इसके ट्रिम डिटेल्स और तकनीकी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया है। किआ कारेन्स की बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। तीन कतार वाले रिक्रिएशनल वेहिकल, किआ कारेन्स को पांच ट्रिम लेवल्स – प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस में पेश किया जाएगा। सभी पांच ट्रिम लेवल में 10 हाई-सेफ्टी पैकेज स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। आइए जानते हैं नई किआ कारेंस में क्या होगा खास |
  • Kia Carens में25 इंच एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ नेक्स्ट जेनरेशन किआ कनेक्ट, 8-स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, दूसरी कतार की सीट वन टच इज़ी इलेक्ट्रिक टम्बल के साथ और स्काईलाइट सनरूफ जैसे कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा किआ कनेक्ट में ग्राहकों को नेविगेशन, रिमोट कंट्रोल, व्हीकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स में फाइनल डेस्टिनेशन गाइडेंस, सर्वर बेस्ड रूटिंग गाइडेंस, रिमोट सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, प्रो-एक्टिव व्हीकल स्टेटस अलर्ट आदि शामिल हैं। ओवर द एयर मैप अपडेट के अलावा, किआ कारेन्स कस्टमर्स को ओवर द एयर (ओटीए) सिस्टम अपडेट की भी सुविधा मिलेगी, ताकि ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपग्रेड के लिए बार-बार सर्विस सेंटर न जाना पड़े।

MORE NEWS

Kia Carens 7 Seater Suv Kia Carens Three-row Suv Officially Unveils In  World Premiere Kia Carens 2022 India - Kia Carens: किआ कैरेंस, थ्री-रो वाली  रिक्रिएशनल 7-सीटर एसयूवी, छह स्टैंडर्ड एयरबैग्स ...

  • 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट
  • बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम आर स्पीकर्स के साथ
  • केबिन सराउंड 64 कलर एंबियंट मूड लाइटिंग
  • वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर
  • 10 हाई-सेफ्टी पैकेज, जिनमें 6-एयरबैग्स, ESC+VSM+HAC+DBC+ABS+BAS, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, टीपीएमएस, रिअर पार्किंग सेंसर सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेंगे।
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • मल्टी ड्राइव मोडस (स्पोर्ट्, इको, नॉर्मल) जो एंबियट मूड लाइटिंग से लिंक होंगे।
  • सेकंड रो की सीट वन टच इजी इलेक्ट्रिक टंबल होगी, जो चुटकियों में फोल्ड हो जाएगी।
  • साथ ही इस सेगमेंट में पहली बार स्काइलाइट सनरूफ का फीचर मिलेगा।
  • पैडल शिफ्टर्स
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए रूफ पर एसी वेंट्स
  • R-16 – 40.62, 16 इंच डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स
  • स्टार मैप एलईडी टेल लैंप्स
  • कूलिंग फंक्शन के साथ स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर

किआ कारेन्स तीन पावरट्रेन विकल्पों – स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा, ग्राहकों को तीन ट्रांसमिशन विकल्प – 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT में से चुनने का विकल्प भी मिलेगा। कारेंस के प्रीमियम से लक्ज़री ट्रिम्स में 7-सीटर विकल्प पेश किया जाएगा, जबकि लक्ज़री प्लस ट्रिम 6 और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा।

  • कारेन्स का Smartstream G 1.5 नैचुरल एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन 6300 आरपीएम पर 115 पीएस की पावर और 4500 आरपीएम पर 144 एनएम का टॉर्क देगा।
  • वहीं स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 140 पीएस की पावर और 1500-3200 आरपीएम पर 242 एनएम का टॉर्क देगा।
  • जबकि 1.5 CRDi VGT डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 पीएस की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 250 एनएम का टॉर्क देगा।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *