CNG vs Electric Car Running Cost, Mileage, Features 2022 – जानें कौन बचाती है ज्यादा पैसे, सीएनजी या इलेक्ट्रिक कार

Summary

  • पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों ने आम उपभोक्ता की जेब में छेद कर दिया है। ऐसे में जेब में रफ्फू करने का सबसे किफायती विकल्प या तो सीएनजी वाहन हैं या इलेक्ट्रिक कारें। फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों की कीमत काफी ज्यादा है, जो आम ग्राहक की पहुंच से बाहर लगती है। चूंकि इस समय इलेक्ट्रिक कारों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सब्सिडी दे रही हैं, इसलिए इनकी बिक्री में भी तेजी देखी जा रही है। सरकार का तो यहां तक कहना है कि आने वाले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कारों के बराबर हो जाएगी। ऐसे में यह तय है कि आनेवाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन की हिस्सेदारी काफी बढ़ जाएगी। दूसरा विकल्प सीएनजी वाहन का है। सीएनजी की देशभर में उपलब्धता को देखते हुए मौजूदा समय में इसका चलन बढ़ गया है। पेट्रोल-डीजल की कारों की तुलना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च भी बेहद कम है। यहां हम आपको बता रहे हैं CNG और Electric कारों को चलाने से खर्च में कितना फर्क पड़ता है।
  • आम भारतीय ग्राहक कार खरीदारी से पहले इसकी कीमत के बारे में सबसे पहले पता लगाते हैं। आम मध्यम वर्गीय ग्राहक अच्छी माइलेज वाली कार के बजट में रहने पर उसे खरीदने में सबसे ज्यादा तवज्जो देता है। वहीं, जब CNG और Electric कार के बीच चुनाव करने की बात आती है तो, मौजूदा समय में कीमत के लिहाज से सीएनजी कार ही पहली पसंद बनती है। क्योंकि मौजूदा समय में CNG कारें Electric कार से सस्ती हैं।

MORE NEWS

Electric Cars vs CNG Cars: Which is More Sustainable? - E-Vehicleinfo

  • भारतीय कार बाजार में फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों का सीमित रेंज ही है। कीमत की बात करें तो अभी देश में ज्यादातर Electric कारें प्रीमियम या 10 लाख के रेंज में उपलब्ध हैं। Tata Nexon EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत24 लाख रुपये है। इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसकी कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.14 लाख रुपये तक जाती है। जबकि इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.67 लाख रुपये से लेकर 7.84 लाख रुपये तक है। यानी फिलहाल Electric कार खरीदना पेट्रोल कार के मुकाबले थोड़ा महंगा सौदा है।
  • सीएनजी के बढ़ते चलन को देखते हुए मारुति और ह्यूंदै जैसे बड़े वाहन निर्माता अपने ज्यादातर मॉडल्स को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश कर रही हैं। CNG किट फिटेड लो बजट कारों में Maruti की Alto और Wagnor की बिक्री सबसे ज्यादा है। Hyundai की Santro, Grand i10 भी अच्छी बिकती है। थोड़ी ज्यादा कीमत में Hyundai की फैक्ट्री फिटेड CNG किट वाली सेडान कार Aura भी ग्राहकों को काफी पसंद आती है।
  • लोगों का बड़ा सवाल होता है कि क्या सीएनजी किट सुरक्षित होती है। तो इसका जवाब है कि सीएनजी किट बेहद सुरक्षित हैं। सीएनजी के जलने का तापमान, पेट्रोल के जलने के तापमान से बहुत ज्यादा है। यानी सीएनजी के मुकाबले अगर पेट्रोल लीकेज होता है तो वह सीएनजी के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।
  • अगर आप यह सोच रहे हैं कि CNG और Electric कार में कौन ज्यादा किफायती है। या मेंटेनेंस खर्च के लिहाज से दोनों में कौन कम खर्चीली है। ज्यादातर CNG कार करीब 30 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती हैं। दिल्ली में CNG की कीमत करीब 53 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस हिसाब से CNG कार का प्रति किलोमीटर खर्च 3 से 4 रुपये आता है। इसमें मेंटेनेंस कॉस्ट भी शामिल है। पेट्रोल-डीजल की कार से CNG कार पर आने वाले खर्च की तुलना करें तो CNG कार पर बहुत कम खर्च आता है।
  • CNG कार की लागत से Electric कार की तुलना करें तो कौन सस्ता सौदा है। दिल्ली में लगे हाई-कैपेसिटी Electric व्हीकल चार्जर से ईवी चार्ज करने पर5 रुपये प्रति यूनिट की दर से पैसे देने पड़ते हैं। इस हिसाब से 150 किलोमीटर की दूरी तक जाने वाली कार की बैटरी फुल चार्ज होने में 16 यूनिट बिजल की खपत करेगी। यानी Electric कार पर एक रुपये प्रति किलोमीटर से कम का खर्च बैठेगा।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *