Car Loan – Compare Best Interest Rate Online, अगर लोन पर खरीदने जा रहे हैं कार, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • अक्सर हम कार को खरीदने से पहले उसकी मार्केट में अच्छे से रिसर्च करते हैं। रिसर्च करने केबाद ही हम कार को परचेज करते हैं। कई मर्तबा देखा जाता है कि बजट कम होने के कारण लोग लोन पर कार को खरीदने का विकल्प तलाशते हैं। ऐसे में त्योहारोंं के इस मौके पर अगर आप भी कार को लोन पर खरीदने जा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, इन टिप्स के कारण आपको कार पर लोन लेने के लिए काफी आसानी होगी तथा ये भी जानने को मिलेगा की लोन किस प्रकार से ले व् उसका इंटरेस्ट रेट कितना हो ताकि आपको बेनिफिट हो जिनका ध्यान जरूर रखना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कार लोन की उन टिप्स के बारे में |
  • लोन पर कार खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको एक अच्छी और सही डील मिले। आप किसी ऐसे डीलर से कार को खरीद सकते हैं, जिसका कार लोन देने वाले बैंक के साथ एक अच्छा संबंध है और वह आपको एक अच्छी फाइनेंस डील पेश कर सकता है। कार लोन लेने से पहले आप उसकी सही कीमत और लगने वाले चार्ज जैसे प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्ज, ब्याज के टाइप आदि पर अच्छे से रिसर्च कर लें। इसके अलावा इस बात की भी जांच कर लें कि आपको अपने  कार लोन पर कितनी ब्याज दर देनी होगी। उसके बाद ही कार लोन लीजिए।

MORE NEWS

Car Loans Fees and Features | Mozo

  • आप अपने बैंक से भी कार लोन ले सकते हैं। कई बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को कार लोनके साथ कई प्रकार के और भी लाभ देते हैं। अक्सर बैंक अपने ग्राहकों को बिना डॉक्यूमेंटेशन और बढ़िया ब्याज दरों पर कार लोन देते हैं।
  • कार लोन को लेने से पहलेइस बात की जांच कर लें कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है? 750 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है। ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है, तो आपको लोन के रूप में ज्यादा राशि मिलेगी। इस लोन पर आपको कई तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा कार लोन पर लगने वाली ईएमआई और किस्त संबंधी बातों को भी अच्छे से जान लें।
  • इस बात का खास ध्यान रखेंकि आपको कार लोन के लिए सही राशि मिले। अगर आपका बैंक लोन देने से पहले ज्यादा डाउन पेमेंट मांग रहा है। तो इसका एक बड़ा असर आपके कार लोन के अमाउंट पर पड़ सकता है। तो हम आपको यही राय देंगे की डाउन पेमेंट काम ही रखें व् लोन लेने से पहले जब आप अपने जरुरी दस्तावेज लोन अधिकारी को दें तो उसकी पूरी सिक्योरिटी सुनिश्चित कर लें |

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *