Komaki x3 Price In India – कोमाकी ला रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, जारी किया टीजर

  • Komaki Electric Vehicles (कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) ने मंगलवार को एलान किया कि वह साल 2022 के जनवरी में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करेगी। देश में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को बैटरी से चलने वाले वाहन खरीदने में सक्षम बनाने के लिए कंपनी का कहना है कि उसकी नई बाइक किफायती होगी। कोमाकी घरेलू बाजार के लिए अपने पांचवें उत्पाद के बारे में बड़े दावे कर रही है।देखना यह है कि इसका नया प्रोडक्ट कैसा होगा।
  • कोमाकी इस समय भारतीय बाजार में चार इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री करती है। लेकिन कंपनी अपनी आनेवाली इलेक्ट्रिक क्रूजर पर अपना सबसे बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, कंपनी ने सामर्थ्य और पहुंच इन दो स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिस पर यह इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक आधारित होगी।
  • कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काफी समय से काम कर रहे हैं। हमारा आखिरी उद्देश्य हर ग्राहक सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करना है। अब जब हमने यूटिलिटी सेगमेंट में मजबूती से पैर जमा लिए हैं, तो हम लीजर सेगमेंट की मांगों को पूरा करना चाहते हैं। हमारी नई क्रूजर बाइक का लॉन्च इस बात का बयान है कि इलेक्ट्रिक वाहन सिर्फ रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए नहीं हैं, बल्कि छुट्टियों में भी एक जबरदस्त साथी हो सकते हैं।”

MORE NEWS

KOMAKI XGT X3 Scooty, Electric Powered Scooter, इलेक्ट्रिक स्कूटर in  Paharganj, New Delhi , KLB Komaki Private Limited | ID: 21881904155

  • इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा कोमाकी भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करती है। इसमें Komaki XGT-X1 (कोमाकी एक्सजीटी-एक्स1) शामिल है। जो कि इस समय देश में सबसे किफायती ई-स्कूटर होने का दावा करता है।
  • भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शुरुआत का फायदा उठाने के लिए कोमाकी अच्छी तरह से तैयार है। भारत में इस समय दोपहिया सेगमेंट काफी विकसित हो रहा है। ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई बड़े वाहन निर्मातओं के साथ ही कई नए खिलाड़ी भी मैदान में आ गए हैं। कई राज्यों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी का एलान किया है, जिससे पहले से ही बढ़ती मांग नए साल में और बढ़ सकती है। सरकारें चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को आजमाने में ग्राहकों का विश्वास बढ़ा सकती है।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *