भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल (वाणिज्यिक वाहन) निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की Starbus (स्टारबस) के एक लाख ग्राहक हो गए हैं।
- भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल (वाणिज्यिक वाहन) निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की Starbus (स्टारबस) के एक लाख ग्राहक हो गए हैं। टाटा स्टारबस देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला फुली-बिल्ट बस ब्रांड है, जो यात्री के लिए आराम, विश्वसनीयता और ड्राइविंग में आसानी का पर्याय रहा है। स्टारबस प्लेटफॉर्म सटीकता से कर्मचारियों के और स्कूल परिवहन जैसे कई अनुप्रयोगों के अनुकूल बनने के लिए विभिन्न कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और देश के सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। स्टारबस इलेक्ट्रिक बस के रूप में भी उपलब्ध है और भारत के कई शहरों में सफलतापूर्वक चल रही है। स्टारबस अपने स्वामित्व की कम लागत और उच्च लाभदेयता के कारण कई फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए पसंदीदा बस रही है।
- स्टारबस की सफलता के बारे में टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट लाइन- बसेस, रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि, “यह बड़े गर्व का क्षण और हमारे ग्राहकों की गवाही है कि हम भारत की सड़कों पर एक लाख स्टारबस वाहनों की महत्वपूर्ण उपलब्धि का उत्सव मना रहे हैं। टाटा स्टारबस उद्योग की सबसे बहुआयामी बस के रूप में साबित हुई है, जो कर्मचारी परिवहन अनुप्रयोग में लक्जरी यात्रा का अनुभव देती है और स्कूल बस के रूप में सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा करवाती है। टाटा स्टारबस वाणिज्यिक वाहन उद्योग में सबसे मजबूत ब्रांड्स में से एक और भारत के परिवहन क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा बन गई है। टाटा मोटर्स पर लगातार विश्वास रखने के लिए हम अपने सभी ग्राहकों के हृदय से आभारी हैं।”
- स्टारबस के साथ टाटा मोटर्स ने भारत में ओईएम-बिल्ट बस का कॉन्सेप्ट पेश किया था।
- बॉडी बिल्डिंग में टाटा मार्कोपोलो के गहन ज्ञान के इस्तेमाल से बनी स्टारबस की खूबसूरती से डिजाइन की गई बॉडी और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर समृद्ध ग्राहक अनुभव की गारंटी देता है और फ्लीट के मालिकों की आय की क्षमता बढ़ाता है। धारवाड, कर्नाटक में स्थित अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा में बनने वाली स्टारबस उच्च विश्वसनीयता और त्रुटिहीन बिल्ड क्वालिटी की पेशकश करती है। विगत वर्षों में स्टारबस प्लेटफॉर्म ने लगातार विकास किया है और अपने समय से पहले उद्योग में रणनैतिक रूप से कमियों को पहचानकर उन्हें दूर किया है। टाटा स्टारबस फैमिली खोजपरक समाधान विकसित और पेश करना जारी रखेगी, ताकि ग्राहकों की उभरती जरूरतें पूरी कर सके।
- स्टारबस फैमिली टाटा मोटर्स की ‘पावर ऑफ 6’ फिलोसॉफी को फॉलो करती है, जिसमें लाभ, परफॉर्मेंस, आराम, सुविधा, डिजाइन और महत्व बेहतर हो जाते हैं। इसमें फ्लीट के शानदार प्रबंधन के लिए टाटा मोटर्स के नेक्स्ट-जनरेशन डिजिटल सॉल्यूशन ‘फ्लीट एज’ का स्टैंडर्ड फिटमेंट भी आता है, जो अपटाइम को और भी बढ़ा देता है और स्वामित्व की लागत को कम करता है। टाटा मोटर्स संपूर्ण सेवा और टाटा समर्थ की पेशकश करता है, जो वाणिज्यिक वाहन के ड्राइवर के कल्याण, अपटाइम की गारंटी, ऑन-साइट सर्विस, निजीकृत वार्षिक रख-रखाव, फ्लीट के प्रबंधन के समाधानों, आदि के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता है।