SUV का धमाका : खत्म होगा ग्राहकों का इंतजार, भारतीय के बाजार में बहुत जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये पांच एसयूवी

  • भारत में त्यौहार की सिलसिला शुरू हो चूका है देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी इसे बिक्री में बदलने की कवायद शुरू कर दी है। कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अब हालात थोड़े से कारोबारी लिहाज से बेहतर चलने शुरू हो चुके हैं उम्मीद है आगे भी ठीक रहेंगे यह देखकर कंपनियां भी ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प देने के लिए नए कारों की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं। अगले कुछ माह ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए लकी साबित होने वाले हैं। गाड़ियों के एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा हलचल देखी जा रही है। टाटा भी अपनी नई माइक्रो एसयूवी लाने की तैयारी कर रही हैं, तो महिंद्रा और एमजी मोटर अपनी गाड़ियां पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन इनकी ऑफिशियल लॉन्चिंग का इंतजार है।
  • महिंद्रा ने इस कार का डेब्यू अगस्त में कर दिया था , मगर बाजार में उतरने के लिए ग्राहकों को अक्तूबर तक इंतजार करना पड़ेगा। पितृपक्ष के समाप्त होते ही इसकी लॉन्चिंग संभव है। XUV700 को लेकर ग्राहक काफी उत्सुक हैं, क्योंकि इसकी कीमत कंपनी ने काफी आकर्षक रखी है। दमदार इंजन के साथ आने वाली XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत99 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट्स की कीमतों का एलान नहीं किया है।
  • Tata Punch लॉन्चिंग से पहले ही यह माइक्रो एसयूवी डीलरशिप्स के पास पहुँच गयी है और डीलर्स ने

MORE NEWS

This Mahindra XUV700 GT Concept Is The Sporty SUV We Want But Can't Have |  CarDekho.com

  • अनऑफिशियली बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इसके इंटीरियर का भी ब्यौरा सामने आ चूका है | यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी सब-4 मीटर कैटेगरी में आएगी। वहीं इसे टू टोन कलर स्कीम के साथ उतारा जाएगा। इसमें सी-पिलर पर इंटीग्रेटेड डोर हैंडल्स मिलेंगे। साथ ही प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा फ्रंट बंपर, स्पिल्ट हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप्स मिलेंगे। नई SUV में 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गये है |  इंजन की बात करें, तो इसमें केवल पेट्रोल इंजन ही कंपनी दिया जा रहा है | जो टियागो, टिगोर और अलट्रोज में मिलेगा। इसमें2 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड, 3-सिलंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86 एचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन एएमटी का विकल्प मिलेगा।
  • फॉक्सवैगन अपनी मिड साइज एसयूवी को भारतीय बाजार में 23 सितंबर को उतारने वाला है। यह एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनी है, इसमें हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kushaq के फीचर मिलेंगे। दोनों ही एसयूवी में0 लीटर TSI और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। फॉक्सवैगन का कहना है कि अभी तक उसे इस एसयवी की 10 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 16 लाख रुपये के बीच रख सकती है।
  • हाल ही में डेब्यू हुई एमजी एस्टर ने अपनी फीचर्स के चलते मिड-साइज सेगमेंट में काफी तहलका मचा रखा है जो लोगो को काफी लुभा रहा है | एस्टर का सीधा मुकाबला Kia Seltos और Hyundai Creta से तो है ही साथ ही Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun से भी है। एस्टर में एआई बोट के साथ पहली बार लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग का फीचर दिया गया है। साथ ही पैनोरैमिक सनरूफ, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं इसमें5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसमें दमदार 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। डीलर्स के पास एस्टर पहुंचना शुरू हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 16 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
  • सिट्रॉन कंपनी अब सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है, सिट्रॉन अपनी कॉम्पैक्ट एसयवी C3 पेश करने जा रही है, जहां उसका मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन जैसा कारों से होगा। फ्रेंच ऑटोमेकेर की यह भारत में दूसरी कार होगी, कंपनी इससे पहले C5 Aircross एसयूवी पेश कर चुकी है। वहीं सी3 पहले ही यूरोप, लैटिन अमेरिका में मौजूद है। वहीं भारत में सी3 का लैटिन अमेरिकी वर्जन उतरेगा। सी3 को 2022 की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है। वहीं इसकी कीमतों की बात करें, तो इसकी कीमत 8 से 13 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *