MG ZS EV Facelift, Mileage Per Charge – एमजी मोटर ने नए अवतार में पेश की अपनी इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलती है 439 किमी

  • MG Motor (एमजी मोटर) भारत में उन कुछ वाहन निर्माताओं में शुमार है जो इस समय देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है। जाहिर सी बात है की आने वाले समय में ज्यादातर वहां इलेक्ट्रिक ही होने वाला है तो क्यों न लोग अभी से इसमें अपनी रूचि दिखाएँ | ब्रिटिश कार ब्रांड ने अब MG ZS EV फेसलिफ्ट को पेश किया है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से अब ग्रिल को हटा दिया है और इसे कई अपग्रेड के साथ नए अवतार में उतारा है।MG ZS EV को पहली बार साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसे अब एक महत्वपूर्ण अपडेट मिला है। अपडेटेड मॉडल में नए इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी रेंज सुनिश्चित करने वाला बड़ा बैटरी पैक जैसे अपडेट मिलते हैं। दोस्तों कुछ बातें ऐसे होती हैं जो आम जनता तक नहीं पहुंचती तो हम आपको बताते है ऐसा ही कुछ खास जिसको जानकर आप काफी खुश हो जायेंगे दरअसल हम ये बताना चाहते है  की ये कंपनी अपने ग्राहकों को त्यौहारो के सीजन में काफी भारी डिस्काउंट देने वाली जो की अभी तक announce नहीं किया गया है |
  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में जो सबसे बड़ा अपडेट किया गया है वह इसका पावरट्रेन। इसमें 72 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो बिना रिचार्ज के लंबी दूरी की यात्रा सुनिश्चित करता है। मौजूदा मॉडल में 262 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलती है। जबकि कंपनी का दावा है कि फेसलिफ्ट मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 439 किमी की दूरी तय कर सकता है। MG ने यह भी कहा कि 318 किमी रेंज वाला 51 kWh बैटरी पैक साल 2022 में लाइनअप में शामिल किया जाएगा।

MORE NEWS

MG ZS EV launched at Rs. 20.88 lakh | Team-BHP

  • भारत में इस समय बिक्री किए जा रहे मॉडल की तुलना में नए मॉडल का ओवरऑल डिजाइन एयरोडायनमिक और ज्यादा कुशल लगता है। रियर प्रोफाइल में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो कार के लुक को पहले से बेहतर बनाते हैं।
  • MG ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल में बड़ा बदलाव आया है। इसमें ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) वाले ZS मॉडल की तरह ही नए शार्प LED हेडलैम्प्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। नई कार में ग्रिल को हटा दिया गया है और इसके बदले एक ढकी हुई प्लेट दी गई है। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है और साइड इंटेक स्लीक कट्स के साथ दिए गए हैं।
  • अपडेटेड MG ZS EV के केबिन के अंदर भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं। कार में नए MG iSMART इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। ब्रिटिश कार ब्रांड का दावा है कि इसमें नए फीचर्स, रिमोट कंट्रोल फंक्शन और कनेक्टिविटी के ज्यादा विकल्प मिलते हैं। एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
  • अपडेटेड MG ZS EV को चार्जिंग पोर्ट के अंदर फोर-स्टेज इंडिकेटर LED मिलते हैं। इससे बैटरी के चार्जिंग स्टेटस का पता चलता है। कार को टाइप 2 और सीसीएस चार्जर के साथ पेश किया गया है, जिसकी मदद से ऑनबोर्ड एसी चार्जर का इस्तेमाल कर बैटरी की फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि MG Motor India अगले साल भारत में ZS EV का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी। इस समय, कंपनी 11 अक्तूबर, 2021 को MG Astor को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो MG ZS EV का एक ICE पावर्ड वर्जन है। ऐसा भी देखने को मिल सकता है की लॉन्च के तुरंत बाद ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी |

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *