सी-सेगमेंट की फीचर लोडेड एसयूवी MG Astor को लेकर कई रिपोर्ट्स मार्किट में लोगों के सामने उभर कर आ रही है | एमजी एस्टर की जो कीमत है उसकी घोषणा कंपनी अगले महीने 07 अक्तूबर 2021 से करने जा रही है, और उसकी बुकिंग भी उसी दिन से शुरू हो जाएगी | वहीं एमजी एस्टर को स्टाइल, सुपर, स्मार्ट स्टैंडर्ड, स्मार्ट, शार्प स्टैंडर्ड, शार्प, सेवी, और सेवी रेड समेत 8 ट्रिम्स और 20 वैरिएंट्स में लॉन्च करने की तैयारी है | वही एमजी एस्टर का मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun से होगा। खास बात यह है कि मिड-साइज एसयूवी में कई सेंगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं, जो Kia Seltos, Hyundai Creta में भी नहीं मिलते हैं।
पहली बार एमजी एस्टर में पर्सनल असिस्टेंस का फीचर डाला गया है जो लोगो को काफी पसंद आने वाला है ऐसा कंपनी का दवा है और जो आपके कई सवालों का जवाब देगा। एस्टर में यह फीचर उसके डेशबोर्ड पर मिलेगा। इसमें यूजर के साथ सामानवीय संवेदनाओं को प्रकट करने के अलावा बातचीत करने की भी क्षमता होगा। इस फीचर को इस तरीके से डिजाइऩ किया गया है कि यह इंसानी व्यवहार को न केवल समझ सकता है बल्कि उसके अनुरूप प्रतिक्रिय़ा भी दे सकता है। यह न केवल न्यूज पढ़ सकता है बल्कि यूजर को जोक भी सुना सकता है। इसके अलावा सनरूफ खोलने, क्लाइमेट कंट्रोल को एडडस्ट करने यहां तक कि नेविगेशन के प्रयोग जैसी कमांड्स पर रेस्पॉन्ड भी करता है।
एमजी एस्टर में पहली बार मिड-साइज एसयूवी में लेवल-2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे पहले कंपनी प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर में लेवल-1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दे चुकी है। वहीं महिंद्रा XUV700 भी पहली बार लेवल-2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी का फीचर देगी। ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी फीचर में कई सेफ्टी प्रोग्राम शामिल होंगे। जैसे लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, हेडलैंप असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन समेत कई फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें स्पीड असिस्ट सिस्टम मिलेगा, जो गाड़ी की रफ्तार को हमेशा नियंत्रित रखेगा।
आज कल तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में ड्राइविंग मोड्स का फीचर ग्राहकों को दे रही हैं। वहीं एमजी एस्टर में भी ड्राइविंग मोड्स का फीचर भी कंपनी लोगो को प्रोवाइड करवा रही है | एस्टर में कंपनी तीन ड्राइविंग मोड्स अर्बन, नॉर्मल, और डायनेमिक का फीचर देगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि ये मो़ड्स कैसे काम करेंगे।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो एस्टर में जियो ई-सिम का फीचर मिलेगा। यह ई-सिम1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आएगा और इसके जरिए ऑन-बोर्ड ही इंटरनेट समेत कई दूसरी एप्स को खोला जा सकेगा। इसके अलावा पर्सनल असिस्टेंस सिस्टम भी जरूरी जानकारी के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा। एमजी ने इसके लिए जियो के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के लिए साझेदारी की है। जिसके तहत 80 इंटरनेट बेस्ड फीचर मिलेंगे।
लेकिन अभी तक एमजी ने इस फीचर को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन एस्टर के फीचर्स में इसे जल्द शामिल किया जाने वाला है ऐसी सुगबुगाहट चल रही है | कंपनी ने इसके लिए ब्लॉकचेन फर्म Koinearth के साथ साझेदारी की है। इसका नाम डिजिटल पासपोर्ट फीचर रखा गया है, जिसमें कार के सर्विस रिकॉर्ड्स एकत्र रहेंगे, जिसका फायदा यह होगा कि कार का इंश्योरेंस प्रीमियम कम रखा जा सकेगा, साथ ही अच्छी रीसेल वेल्यू भी मिलेगी। साथ ही इस फीचर के जरिए ऑन-बोर्ड पेमेंट भी किया जा सकेगा।
ऐसा पहली बार हुआ है जब एस्टर में इस तरह का ये खास फीचर दिया जा रहा है। कंपनी इसमें ब्लूटूथ से चलने वाली डिजिटल चाबी का फीचर भी अपने ग्राहकों को देगी। इस डिजिटल चाबी के जरिए न केवल कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है , बल्कि स्टार्ट भी किया जा सकेगा। जैसे ही कार मालिक ब्लूटूथ से लैस स्मार्टफोन को लेकर कार के पास पहुंचेगा, कार खुद ही खुल जाएगी और जैसे ही दूर जाएगा, अपने आप बंद जाएगी।