Summary
- Kia ने अपनी नई MPV कार Kia Carens की कीमतों का खुलासा 15 फरवरी को किया था। Kia Carens की बुकिंग का आंकड़ा 19 हजार को पार कर चुका है। जिसके बाद Kia Carens पर वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। Kia Carens पर मौजूदा वेटिंग पीरियड 13 से 49 हफ्तों का चल रहा है। इसका मतलब ग्राहकों को Kia Carens की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि किआ अपनी इस नई कार एमपीवी कहने की बजाय RV यानी रिक्रेएशनल व्हीकल बता रही है। कंपनी ने Kia Carens की एक्स-शोरूम कीमत99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये तक रखी है।
- किआ मोटर्स का दावा है कि Kia Carens की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन कंपनी को 7700 बुकिंग्स मिली थीं। वहीं Kia Carens के Prestige 6MT पेट्रोल5 लीटर वैरिएंट को खूब पसंद किया जा रहा है। इस वैरिएंट पर वेटिंग पीरियड 48 से 49 हफ्तों तक है, जो एक साल से थोड़ा कम है। इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। वहीं सबसे कम वेटिंग पीरियड Kia Carens के 1.4 6MT लग्जरी प्लस 7 वैरिएंट पर है। इस पर 13 से 14 हफ्तों की वेटिंग है। वहीं वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये है।
- Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है – Smartstream 1.5-litre Petrol (स्मार्टस्ट्रीम5-लीटर पेट्रोल), Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल), और 1.5-litre CRDi VGT Diesel (1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल)। इन इंजनों के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं – 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक।
- Kia Carens को पांच वैरिएंट में उतारा गया है। जो प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में मिलेगी। वहीं कंपनी का दावा है कि Kia Carens (1.4-लीटर, टर्बो जीडीआई) की मैंटेनेंस यानी रखरखाव की लागत सिर्फ37 रुपये प्रति किलोमीटर है। वहीं इसका डीजल इंजन 21.3 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल वैरिएंट 16.5 किमी/लीटर का माइलेज देगा।
- वहीं Kia Carens का सबसे कड़ा और नजदीकी मुकाबला Maruti Ertiga, Maruti XL6 से है। वहीं इस सेगमेंट में Toyoto Innova Crysta, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar से भी है। हालांकि कीमतों के लिहाज से ये दोनों गाड़ियां Kia Carens से महंगी हैं। Kia Carens की लॉन्चिंग से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसकी कीमत Hyundai Alcazar के आसपास होगी, लेकिन जब कीमतों का खुलासा हुआ तो पूरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए यह चौंकाने वाला था।