Ertiga On Road Price, Interior, Mileage, Features 2022 – मारुति सुजुकी अर्टिगा अगले हफ्ते होगी लॉन्च, लॉन्चिंग से पहले कई डिटेल्स आई सामने|

Summary

  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) जल्द ही न्यू जेनरेशन Ertiga MPV (अर्टिगा एमपीवी) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 Maruti Suzuki Ertiga 15 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है और इसी के साथ इसकी कीमत की भी घोषणा होने की संभावना है। कंपनी ने आगामी कार के लिए पहले से ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अर्टिगा फेसलिफ्ट मॉडल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। अब कंपनी ने इस अपकमिंग एमपीवी को एक शॉर्ट प्रोमो वीडियो में टीजर जारी किया है जिसमें कार के बारे में कई अहम जानकारियां पता चलती हैं।

MORE NEWS

  • नए टीजर से इशारा मिलता है कि कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने पहले भी जानकारी दी है कि कार के अंदर एक प्रमुख अपडेट ऑटोमैटिक वैरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स का इस्तेमाल होगा। उस ने कहा, इसे सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स भी मिलेगा। इसके अलावा, कार के केबिन के अंदर एक रिफ्रेश्ड अपील के लिए नए इंटीरियर कलर और बेहतर अपहोलस्ट्री दिया जा सकता है।
  • लेटेस्ट मॉडल में एक नया डिजाइन, उन्नत शोधन और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ-साथ नए जमाने की टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स होंगे। फ्रंट ग्रिल डिजाइन में बदलाव, हेड लाइट और टेल लाइट डिजाइन के स्टाइल में में मामूली बदलाव और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा बाकी डिटेल्स भी कमोबेश पहले की तरह रहने की संभावना है।
  • 2022 Ertiga में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन के रूप में मिलेगा। नई अर्टिगा फेसलिफ्ट में नेक्स्ट-जेन K-सीरीज5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। नए मॉडल में ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए  पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 2022 Ertiga S-CNG अब ZXI वैरिएंट में भी उपलब्ध होगी।
  • नई 2022 अर्टिगा को चार वैरिएंट्स में पांच कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार का एक नया सीएनजी वैरिएंट भी पेश किया जाएगा।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *