भारत में त्योहारी सीजन दस्तक दे चुका है और कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट पेश कर दिए हैं। कई नई गाड़ियां भी लॉन्च होने वाली हैं। पितृपक्षों के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अच्छा वक्त शुरू हो जाता है। क्यूंकि इसके बाद मार्किट में दिवाली सहित दशहरा भी काफी उत्साह से मनाया जाता है और ऐसे सीजन में लोगों को भारी डिस्काउंट में कार खरीदने को मिलती हैं अधिकांश लोग चाहते हैं कि उन्हें गाड़ियों की डिलीवरी दीपावली के आसपास मिले। वहीं कोविड-महामारी के चलते लोग निजी परिवहन को प्राथमिकता देने लगे हैं। ऐसे में अगर आप नई पेट्रोल कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये तक है तो इस रेंज में कई बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस प्राइस रेंज में बहुत सारी गाड़ियां बाजार में उपलब्ध होने के चलते कई बार ग्राहक कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी गाड़ी उन्हें सूट करेगी। आइए जानते हैं पांच से 10 लाख तक की रेंज में आने वाली पेट्रोल गाड़ियों के बारे में.
भारत में निसान की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। निसान के मुताबिक मैग्नाइट की अभी तक 65 वहजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिल चुकी हैं। Magnite जैसे चार ट्रिम्स में आती है। इनमें XE, XL, XV और XV Premium शामिल हैं। मैग्नाइट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एक्सटीरियर में 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, और LED DRL के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। टॉप मॉडल में वायरलेस चार्जर, एयर प्योरीफायर, जेबीएल स्पीकर, LED स्कफ प्लेट, एंबिएंट लाइटिंग और पडल लैंप मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी-रोल बार, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल जैसे फीचर भी आते हैं। माइलेज की बात करें तो इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट 20 किमी प्रति लीटर और CVT वेरिएंट7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.74 लाख रुपये तक जाती है।
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह मारुति की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। वहीं अक्तूबर 20215 से लॉन्चिंग के बाद से बलेनो बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल रही है। मारुति अभी तक इसे नेक्सा डीलरशिप्स से बेचती रही है, लेकिन कंपनी अप इसे एरेना शोरूम्स से भी बेचने की तैयारी कर रही है। वहीं कंपनी अलगे साल इसका फेसलिफ्ट भी लॉन्च कर सकती है। इस कार के टॉप वैरिएंट में एक स्मार्टप्ले सिस्टम मिलता है, जो आपको टेक्स्ट, कॉल, नैवीगेट और म्यूजिक सुनने की सुविधा देता है। इसके अलावा कलर्ड टीएफटी मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले भी मिलता है। बलेनो2 लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन के साथ नौ पेट्रोल वेरिएंट्स में आती है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये तक है।
होना ने हाल ही में नई फेसलिफ्ट सबकॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze लॉन्च की है, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। होंडा अमेज की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अगस्त 2021 में बिक्री के मामले में होंडा अमेज में स्विफ्ट डिजायर को पीछे छोड़ दिया। अगस्त में अमेज की 6591 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि मारुति स्विफ्ट डिजायर की 5714 यूनिट्स ही बिक सकीं। नई अमेज में नए रिडिजाइन फ्रंट फेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैम्प, 15 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही, एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मिलता है। होंडा अमेज पावरफुल2 लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें मैनुअल व सीवीटी ट्रांशमिशन का विकल्प मिलता है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6,32,000 रुपये से शुरू होती है और 9,05,000 रुपये तक जाती है।
ह्यूंदै की स्टाइलिश प्रीमियम हैचबैक है और इसका मुकाबला मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल Maruti Swift से है। यह कार छह वैरिएंट में आती है। इसमें बूमरैंग-शेप्ड डीआरएल के साथ एक बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और प्रोजेक्टर फॉग लैम्प मिलते हैं। इसके अलावा ग्रांड आई-10 Nios में 15 इंच अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स भी दिए गए हैं। इसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक कैमरा और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।इस कार में ह्यूंदै ने 1197 सीसी का पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प दिया है। पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 74 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये कार2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये तक है।
ह्यूंदै की सबकॉम्पैक्ट सेडान कार Hyundai Aura का सीधा मुकाबला Maruti Swift Dzire, Honda Amaze से है। Hyundai Aura में कंपनी कई शानदार फीचर्स देती है। ये देखना दिलचस्प होगा की कोरोना काल के बाद भारतीय मार्किट में किस तरह से इन कारों की बिक्री बढ़ती है | इसके साथ की इसका डिजाइन इस कार को अन्य सभी कॉम्पैक्ट कारों से अलग बनाता है। डिजाइन की बात करें तो Aura में प्रोजेक्टर हैडलैंप और फॉगलैंप का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही इस कार में इसकी ग्रिल के दोनों किनारों पर बूमरैंग स्टाइल एलईडी डीआरएल का इस्तेमाल किया जाता है। इस कार में 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकॉग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्शन का फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कीलेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी गई है। ऑरा पेट्रोल2 लीटर इंजन के साथ आती है, जो 81 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसमें दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 98 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। डीजल इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह सात पेट्रोल वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 8.72 लाख रुपये तक है।