Top Electric Scooter In India Price, Specification 2022 – पेट्रोल की बढ़ती कीमत से हैं परेशान, ये हैं शानदार रेंज वाले दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर |

Summary

  • भारत में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। रही सही कसर सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमतों ने पूरी कर दी। ऐसे में मध्यम वर्गीय ग्राहकों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ रही है। ईवी स्पेस में दोपहिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग ज्यादा है। इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार काफी बढ़ा है। भारतीय बाजार में इस समय कई इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं, जिससे ईवी टू-व्हीलर विकल्पों की एक बड़ी रेंज में से चुनने का ऑप्शन मिलता है।
  • हाल ही में, Okinawa Autotech (ओकिनावा ऑटोटेक) ने अपना बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Okhi 90 (ओकिनावा ओखी-90) लॉन्च किया। वहीं, Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) का S1 (एस1) और S1 Pro (एस1 प्रो) और Simple Energy (सिंपल एनर्जी) का Simple One (सिंपल वन) इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से मौजूद हैं। यहां हम आपको बता रहें इन हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जो आपको एक शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ ही, एक दमदार राइडिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं।

MORE NEWS

  • भारतीय सड़कों पर आजमाया गया ओकिनावा ओखी-90 हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 3800 वॉट मोटर दिया गया है। इसमें रिमूवेबल 72V 50 Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। स्कूटर की बैटरी को एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड मिलते हैं – इको और स्पोर्ट्स। यह स्कूटर सिर्फ 10 सेकंड में 0 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। ईको मोड में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप आसानी से 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे और स्पोर्ट्स मोड में 85 से 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं। ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की देशभर में एक्स-शोरूम कीमत21 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • फास्ट चार्जिंग से लैस ओखी-90 एक बार फुल चार्जिंग पर 160 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। कंपनी के एमडीजितेंद्र शर्मा के मुताबिक 160 किमी की रेंज स्कूटर के स्पोर्ट्स मोड पर मिलेगी। वहीं, ईको मोड पर यह स्कूटर 200 किमी तक की रेंज दे सकता है।
  • ओखी-90 में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इनमें इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटली इन्फॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी-पोर्ट, 40 लीटर का बूट स्पेस, लगेज बॉक्स लाइट, जियो-फेंसिंग, सिक्योर पार्किंग जैसी कई खूबियां शामिल हैं। यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बैटरी के चार्जिंग से जुड़ी जानकारी, स्पीड अलर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक प्ले कंट्रोल के साथ-साथ बीमा मेंटिनेंस के लिए अलर्ट भी करता है। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन असिस्ट का फीचर भी मिलता है।आप इसकी सवारी का भरपूर अनुभव लेने के लिए ओकिनावा कनेक्ट एप डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। मसलन, इसमें फाइंड माई स्कूटर फंक्शन है जिससे आप अपने ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पता लगा सकते हैं।
  • प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ola Electric S1 और S1 Pro स्कूटर उपलब्ध है।स्कूटर को दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। S1 ट्रिम 121 किमी की रेंज वाला बेस वेरिएंट है, जबकि S1 Pro हाई-स्पेक ट्रिम है जो एक बार चार्ज करने पर 181 किमी की रेंज देता है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है, जबकि S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 127,670 रुपये रखी गई है। यह स्कूटर 10 कलर ऑप्शन के साथ आता है।
  • Simple Energy (सिंपल एनर्जी) ने इस महीने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One (सिंपल वन) लॉन्च किया। सिंपल वन ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर ईको मोड में 203 किलोमीटर और भारतीय ड्राइव साइकिल (आईडीसी) स्थितियों में 236 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। शानदार लुक और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर वाले इस स्कूटर की शुरुआती कीमत10 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) रखी गई है, जो 1.44 लाख रुपये तक जाती है।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *