OLA eScooter S1 and S1 Pro Price In India 2021 – जानें S1 और S1 Pro मॉडल में क्या फीचर्स मिलते हैं और कितना है फर्क

  • Ola Electric Scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) ने इस साल 15 अगस्त को लॉन्च होने पर भारतीय ईवी बाजार में तूफान ला दिया। इसे 24 घंटे के अंदर 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली। कई और लोगों ने नजदीकी भविष्य में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। ओला अपने ई-स्कूटर के नए ऑर्डर के लिए अब फिर से 16 दिसंबर को खरीदारी विंडो खोलेगी। ओला के मुताबिक उसने करीब 1,200 करोड़ रुपये के स्कूटर बेचे हैं। कंपनी के मुताबिक टेस्ट राइड खत्म होने के बाद डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। जैसे ही ग्राहक टेस्ट राइड करते हैं, वे शेष राशि का भुगतान करते हैं उसके बाद स्कूटर की डिलीवरी शुरू की जाएगी।
  • ओला नीदरलैंड की वाहन निर्माता कंपनी Etergo (एटर्गो) के एपस्कूटर पर आधारित है। ओला ने कुछ साल पहले कंपनी का अधिग्रहण किया था। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो ट्रिम्स में उपलब्ध है। अगर आप भी ओला ई-स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं, और S1 और S1 Pro दोनों के बीच के अंतर को बेहतर ढंग से समझना चाह रहे हैं तो यह पढ़ना जारी रखें।
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। जबकि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है।इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी के आधार पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग होगी।

MORE NEWS

Ola Electric sells scooters worth Rs 1,100 crore in just two days

  • S1 और S1 pro दोनों मॉडल ढेर सारे फीचर्स के साथ आते हैं। स्कूटर बिना चाबी के चलाई जा सकती है और इसे मोबाइल फोन एप का इस्तेमाल करके स्टार्ट किया जा सकता है। इसमें मल्टी ड्राइवर प्रोफाइल बनाए जा सकते हैं। भविष्य के कंपनी एप अपडेट के जरिए पैरेंटल कंट्रोल और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स को और बढ़ा सकती है। इस स्कूटर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स मिलते हैं, यानी स्कूटर आपके पहुंचते ही अनलॉक हो जाएगा। ओला स्कूटर के बूट को खोलने और बंद करने के ऑप्शन के साथ जीपीएस और कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है।
  • ओला स्कूटर की डिजाइन स्कीम काफी सरल है लेकिन इसके बोल्ड किनारों और कर्व्स के साथ इसका लुक काफी आकर्षक लगता है। ओला स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील और एलईडी हेड और टेल लाइट्स दिए गए हैं।S1 Pro में वॉयस एसिस्टेंस, क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं जो S1 मॉडल में नहीं आते।
  • राइड मोड की बात करें तो, S1 दो मोड के साथ आता है – नॉर्मल और स्पोर्ट्स। जबकि S1 प्रो में तीन मोड्स – नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मिलता है। ओला एस1 पांच अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है। जबकि S1 Pro मॉडल में पांच और कलर ऑप्शन मिलते हैं, यानी S1 Pro 10 रंगों में उपलब्ध होगा।
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लोअर मॉडल Ola S1 में98 kWh का लीथियम ऑयन बैटरी पैक मिलता है। इस वेरिएंट के ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्जिंग के बाद 120 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर है। S1 वेरिएंट 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।
  • S1 Pro वेरिएंट एक बार फुल चार्जिंग के बाद 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। S1 Pro वेरिएंट 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।
  • ओला S1 वेरिएंट की बैटरी को होम चार्जर के जरिए 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में साढ़े छह घंटे का समय लगता है। वहीं फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 18 मिनट में 75 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही ग्राहक इसे 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • Ola S1 Pro में काफी बड़ी बैटरी क्षमता97 kWh दी गई है। ओला एस1 प्रो की बैटरी एक उच्च क्षमता वाली इकाई होने के कारण, पूरी तरह से चार्ज होने में अधिक समय लेती है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगता है।ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एस1 प्रो की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और यह 75 किमी की ड्राइविंग रेंज देने के लिए काफी होना चाहिए।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *