Summary
- दुनिया भर में अपने निर्यात फुटप्रिंट का विस्तार करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को दुनिया भर के उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने की अपनी नई उपलब्धि का एलान किया है। होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया के संचालन के 21वें वर्ष में इसका कुल निर्यात 30 लाख युनिट्स के आंकड़े को पार कर गया है।
- होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने अपने डेब्यू मॉडल एक्टिवा के साथ 2001 में निर्यात शुरू किया। 2016 में होंडा का कुल निर्यात 15 लाख युनिट्स के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया, अगली 15 लाख युनिट्स के निर्यात में सिर्फ 5 साल लगे, जो पहले की तुलना में 3 गुना तेजी से हासिल किया गया।
- 2020 में कंपनी ने नए ओवरसीज बिजनेस एक्सपेंशन वर्टिकल की शुरूआत की तथा अपने विश्वस्तरीय निर्यात फुटप्रिंट को विकसित बाजारों जैसे अमेरिका, जापान और यूरोप आदि में विस्तारित किया। इसके अलावा, एचएमएसआई ने गुजरात के विट्लपुर में अपनी चौथी फैक्टरी में ग्लोबल इंजन का निर्माण भी शुरू कर दिया है।
- इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेंट और सीईओ, आत्सुशी ओगाता ने कहा, “इस तरह की उपलब्धियां विश्वस्तरीय निर्यात में होंडा के फुटप्रिंट के विस्तार के लिए एचएमएसआई के सतत प्रयासों की पुष्टि करती हैं। पिछले साल हमने गुजरात के विट्ठलपुर प्लांट में ग्लोबल इंजन का उत्पादन शुरू किया, जिससे हमारी निर्यात क्षमता और अधिक बढ़ी। हम विकसित बाजारों में विस्तार कर रहे हैं, निर्यात में विस्तार पर लगातार फोकस बनाए रखते हुए हम एचएमएसआई को ‘दुनिया के लिए मैनुफैक्चरिंग हब’ बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।”
- इस उपलब्धि पर बात करते हुए, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर- सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “पिछले दो दशकों में होंडा ने निर्यात के जरिए 30 लाख दोपहिया वाहन उपभोक्ताओं को संतुष्ट किया है। हम स्कूटर एवं मोटरसाइकल दोनों सेगमेंट्स में अपने निर्यात पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। उच्च गुणवत्ता, दक्षता और विश्वस्तरीय मानकों को सुनिश्चित करने के लिए एचएमएसआई ने 2020 में एक समर्पित ओवरसीज बिजनेस वर्टिकल की शुरूआत की।”
- भारत से स्कूटरों की दुनिया भर में नंबर 1 निर्यातक, होंडा 29 विभिन्न निर्यात बाजारों में 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान कर चुकी है। कंपनी के निर्यात पोर्टफोलियो में दोपहिया वाहनों के 18 मॉडल शामिल हैं, जिसमें से डियो सबसे ज्यादा पसंदीदा मोटो-स्कूटर है, जो एचएमएसआई के निर्यात में सबसे अग्रणी है।