Best Maruti Cars Under 5 Lakhs Latest Model Launch 2022 – Maruti Suzuki की इन आठ कारों को मिला ग्राहकों का प्यार, माइलेज के साथ बहुत सारे हैं खास फीचर्स |

Summary

  • शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि विटारा ब्रेजा अभी भी ग्राहकों में काफी पॉपुलर है और एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट के मार्केट में ब्रेजा का कब्जा लगातार बना हुआ है। 2021 में एसयूवी सेगमेंट में मारुति की हिस्सेदारी 21 फीसदी रही है |
  • देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki का जलवा बरकरार है। कंपनी की भारतीय सड़कों पर बादशाहत अभी भी बनी हुई है। लोगों की पहली पसंद मारुति सुजुकी ही होती है। पिछले साल 2021 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों में मारुति सुजुकी की कारें ही अव्वल रही हैं। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में सात कारें मारुति सुजुकी फैमिली की रही हैं। 2013 से अभी तक कंपनी की कम से कम पांच कारें बेस्ट सेलर की सूची में रही हैं।
  • 2021 में एक तरफ जहां भारतीयों की पहली पसंद एसयूवी गाड़ियां रहीं, वहीं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में नंबर वन मारुति सुजुकी वैगन आर रही। पिछले साल वैगन आर की 183,851 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसा नहीं है कि लोग हैचबैक कारें पसंद नहीं कर रही हैं। बल्कि बेस्ट सेलर की टॉप-10 सूची में हैचबैक कारों का जलवा आज भी बरकरार है। वैगन आर के बाद इस सूची में लगातार चार हैचबैक कारें टॉप में रही हैं। दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 175,052 यूनिट्स की बिक्री हुई। मारुति सुजुकी बलेनो की 172241 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि दो साल पहले तक नंबर वन की सूची में शामिल रही ऑल्टो 800 की 166,233 यूनिट्स की बिक्री हुई।

MORE NEWS

 

History of Maruti Suzuki | Logo Meaning ~ Automobile News Official

बेस्ट सेलिंग कारें  कितनी हुई बिक्री
1. मारुति सुजुकी वैगन आर 183,851
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 175,052
3. मारुति सुजुकी बलेनो 172,241
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो 166,233
5. ह्यूंदै क्रेटा 125,437
6. मारुति सुजुकी डिजायर 116,222
7. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 115,962
8. मारुति सुजुकी इको 114,524
9. मारुति सुजुकी अर्टिगा 114,408
10. टाटा नेक्सन 108,577
  • मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान के कुछ महीनों को छोड़ दें, तो लगभग पूरे साल हैचबैक कारों ने अपनी बढ़त लगातार बनाए रखी है। पिछले पांच सालों के दौरान हैचबैक कारों की बाजार में हिस्सेदारी 45-47 फीसदी तक रही है। वहीं एसयूवी सेगमेंट में हो रही ग्रोथ का खामियाजा सेडान सेगमेंट को भुगतना पड़ रहा है। सेडान कारों का मार्केट लगातार सिकुड़ रहा है। 2021 में मारुति सुजकी की कुल बिक्री में हैचबैक कारों की हिस्सेदारी 67 फीसदी रही है।
  • वहीं स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की बात करें, तो इस समय तकरीबन 43 ब्रांड्स बाजार में ग्राहकों का ध्यान बटोर रहे हैं। लेकिन इनमें बाजी ह्यूंदै क्रेटा के हाथ लगी है। 2021 में क्रेटा की 125,437 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टॉप 10 कारों की लिस्ट में क्रेटा पांचवे नंबर पर रही है। वहीं टॉप 10 सूची में मारुति की विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन भी शामिल रही हैं। ब्रेजा की 2021 में 115,962 यूनिट्स की बिक्री हुई, तो नेक्सन की 108,577 यूनिट्स बेची गईं।
  • शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि विटारा ब्रेजा अभी भी ग्राहकों में काफी पॉपुलर है और एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट के मार्केट में ब्रेजा का कब्जा लगातार बना हुआ है। वहीं मिड साइज एसयूवी सेगमेंट (फिलहाल मारुति के पास इस सेगमेंट में कोई व्हीकल नहीं है) एसयूवी सेगमेंट पर भारी पड़ रहा है। 2021 में एसयूवी सेगमेंट में मारुति की हिस्सेदारी 21 फीसदी रही है। इस सेगमेंट में सिक्का ह्यूंदै का चला है, जहां क्रेटा 2021 में इस सेगमेंट की लीडर बनी हुई है और जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *