Honda (होंडा) ने जापान में अपडेटेड 2022 Rebel 250 (2022 रिबेल 250) मोटरसाइकिल को पेश किया है। यह इस रेंज में होंडा की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल होगी। दोस्तों इस दिवाली बहुत ही बड़ा डिस्काउंट आपको मिलेगा तो जल्दी कीजिये | इस रेंज में बड़ी बाइक Rebel 500 और Rebel 1100 भी शामिल हैं। नई अपडेटेड बाइक को होंडा ने नई कलर स्कीम के साथ उतारा है। इसमें पर्ल स्पनर ब्लू सहित पेंट स्कीम शामिल है।
डिजाइन की बात करें तो मोटरसाइकिल के ईंधन टैंक के साथ-साथ एक रियर फेंडर पर एक डार्क, मैटेलिक ब्लू रंग दिया गया है। दूसरी ओर, फ्रेम बिल्कुल काले रंग का है। होंडा सिर्फ टॉप-स्पेक Rebel 250 S एडिशन को पर्ल स्पेंसर ब्लू रंग में पेश कर रही है। इस वेरिएंट में डायमंड स्टिच वाली सीट, फोर्क गेटर्स के साथ-साथ हेडलैम्प काउल जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। मोटरसाइकिल को ऑल-एलईडी लाइटिंग और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
बाहरी कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा मोटरसाइकिल पहले जैसी ही है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी पहले की तरह 249-cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 26 bhp का पावर और 22 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।
कंपनी ने फिलहाल इस मोटरसाइकिल को जापान में पेश किया है। इसे जल्द ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जाएगा। हालांकि, होंडा अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारेगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक Rebel 500 बाइक को भारतीय बाजार में साल 2022 में लॉन्च किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिंग दोस्तों इसकी बुकी जो दिवाली के आस पास ही शुरू हो जाएगी तो आप देर न कीजिये क्यूंकि दोस्तों इसका ये मॉडल सूत्रों से पता चला है की काफी धमाल मचाने वाला है और इस दिवाली इस पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है |