Renault Kiger Price On Road – रेनो का दावा काइगर सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी, एक लीटर में चलती है 20.5 किमी

  • Renault (रेनो) ने एलान किया है कि इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई उसकी Kiger (काइगर) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने एआरएआई-प्रमाणित5 किमी प्रति लीटर का माइलेज हासिल किया है। रेनो ने दावा किया कि Kiger एसयूवी अपने सेगमेंट में किसी भी पेट्रोल इंजन वाले यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। इसके साथ ही रीनॉल्ट इसमें काफी फीचर्स भी ऐड करके ग्राहकों को दे रही है जो आज के ज़माने के हिसाब से काफी सटीक बैठने वाले हैं इसके साथ ही अगर बात करें बजट की तो बजट में भी ये लोगो की जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी |
  • रेनो का दावा है कि काइगर पर माइलेज के आंकड़े भी तीन ड्राइव मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट की वजह से हासिल किए गए हैं।Kiger SUV को इस साल की शुरुआत में भारत में45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। काइगर एसयूवी 5 ट्रिम लेवल – XE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ में उपलब्ध है। अपने आकर्षक लुक, स्पोर्टी डिजाइन और काफी किफायती एसयूवी होने के कारण काइगर भारतीय कार बाजार में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
  • रेनो काइगर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है – एक0-लीटर पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। इस कार में ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल, एटी और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है।पहला ऑप्शन 1.0-लीटर पेट्रोल का है जो 72 PS का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का है जो 100 PS का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीवीटी ऑप्शन के साथ यह 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कार के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है।

Apply Now 

All-new Renault Kiger SUV Now In SA [w/video] - Double Apex

  • 0-लीटर पेट्रोल के साथ 5 स्पीड EASY-R AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड X-TRONIC CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। रेनॉ काइगर में मल्टीसेंस ड्राइव मोड फीचर दिया गया है। इस कार को इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड में चलाया जा सकता है।यह एसयूवी सामान्य तौर पर 17 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
  • Kiger एसयूवी Renault के मॉड्यूलर CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी पहले Triber में कर चुकी है। एसयूवी के आकार की बात करें तो Kiger एसयूवी की साइज Magnite जितनी ही है। मैग्नाइट एसयूवी की लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1758 mm और ऊंचाई 1572 mm है। इस कार में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसका व्हीलबेस 2500 mm लंबा है।
  • रेनो काइगर एसयूवी के फ्रंट बंपर में हॉराइजंटल स्टैक्ड हेडलैंप्स और स्लीक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इसे काफी आकर्षक और हाई बोनट लुक देते हैं। सिग्नेचर फ्रंट मेन ग्रिल की स्टाइल को देखकर लगता है कि यह कंपनी की लोकप्रिय एंट्री-लेवल क्रॉसहैच कार Kwid से प्रभावित है। कार के साइड में खूबसूरत लुक वाले अलॉय दमदार आर्च के साथ पेश किए गए हैं जो इसकी बोल्ड अपील को और बढ़ाते हैं।रेनो ने दरवाजे और व्हील आर्च पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग का इस्तेमाल किया है जिससे कार का लुक आक्रामक लगता है। कार में डुअल-टोन इफेक्ट वाली रूफ दी गई है। जिसके सिर्फ हाई-स्पेक वेरिएंट्स तक सीमित होने की संभावना है। कार के रियर में उलटे सी-शेप के एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं जो काफी शार्प और मॉडर्न दिखते हैं।
  • Kiger के इंटीरियर की बात करें तो कार का केबिन काफी आकर्षक है। कार के अंदर वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पीएम5 क्लीन एयर फिल्टर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग रूफटॉप, ARKAMYS 3डी साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन यानी कीलेस एक्सेस, वॉइस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई एसयूवी Kiger में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सराउंड व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कंपनी ने हाल ही में भारत में परिचालन के 10 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर कंपनी ने Renault Kiger का ऑल-न्यू RXT (O) वर्जन लॉन्च किया। कंपनी ने बताया कि उसका लक्ष्य अपने उत्पाद पोर्टफोलियो विस्तार रणनीति के साथ देश में बिक्री बढ़ाना है। कंपनी ने यह भी बताया कि वह भारत में अपने नेटवर्क की पहुंच को तेजी से बढ़ा रही है। इस समय रेनो इंडिया के भारत में 500 से ज्यादा बिक्री और सेवा टचप्वाइंट हैं, जिसमें देश भर में 200 से ज्यादा वर्कशॉप ऑन व्हील्स स्थान शामिल हैं

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *