Summary
- Triumph Motorcycles India (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया) अपनी नई एडवेंचर बाइक 2022 Tiger Sport 660 को देश में 29 मार्च को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है।
- Triumph Motorcycles India (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया) अपनी नई एडवेंचर बाइक 2022 Tiger Sport 660 को देश में 29 मार्च को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। बाइक को कंपनी के Tiger फैमिली में एक एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। ग्राहकों के लिए नई एडवेंचर बाइक के लिए प्री-बुकिंग पिछले साल दिसंबर में 50,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी गई थी। बाइक को कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है।
- Triumph Tiger Sport 660 (ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660) ने पिछले साल अक्तूबर में ग्लोबल डेब्यू किया था। इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ-साथ आधुनिक दिखने वाले ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एक खास लुक वाला स्पोर्टी हाफ-फेयरिंग है। यह बाइक दो राइडिंग मोड्स – Road (रोड) और Rain (रेन), एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS (एबीएस) के साथ आती है। नई मोटरसाइकिल Trident (ट्राइडेंट) मॉडल पर आधारित है और उसी मुख्य फ्रेम का इस्तेमाल करती है। हालांकि, बाइक के अतिरिक्त भार के लिए रियर सबफ्रेम को अपडेट किया गया है। जिससे इसे एक एडवेंचर टूरर बाइक के तौर पर डिजाइन किया गया है।
- आगामी Triumph Tiger Sport 660 बाइक में एक 660cc तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसे ट्राइडेंट में भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 81 bhp का पावर और 64 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही एक अप/डाउन क्विकशिफ्टर का ऑप्शन मिलता है।
- इस बाइक में 17-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो ट्राइडेंट मॉडल से तीन-लीटर ज्यादा है। एडवेंचर टूरर बाइक में नॉन-एडजस्टेबल 41 mm USD फोर्क और रिमोट प्रीलोड एडजस्टर के साथ प्री-लोड एडजस्टेबल शॉक मिलते हैं।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है – ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और एक ग्रेफाइट और ब्लैक। बाइक के इन तीनों रंगों को भारत में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
- भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 का मुकाबला Kawasaki Versys 650 (कावासाकी वर्सेस 650) और Suzuki V-Storm 650 XT (सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी) जैसी बाइक्स के साथ होगा।