Summary
- नए साल में गुलाबी मौसम परवान पर है। ऑटो सेक्टर भी कमर कस कर तैयार खड़ा है। जिसकी शुरुआत टाटा मोटर्स ने जनवरी में अपनी सीएनजी गाड़ियों टियागो और टिगोर की लॉन्चिंग के साथ कर दी है। वहीं फरवरी भी ऑटो सेक्टर के काफी हलचल भरा रहने वाला है। फरवरी में कई नए लॉन्च होने हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इंतजार Kia Carens की कीमतों का है। वहीं कुछ गाड़ियों के फेसलिफ्ट भी फरवरी में लॉन्च होने हैं। आइए जानते हैं फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बार में |
- फरवरी में लॉन्चिंग की शुरुआत ऑडी क्यू7 के फेसलिफ्ट से होगी, जो 03 फरवरी को लॉन्च होगी। कंपनी ने पहले इसकी ऑऩलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पुरानी ऑ़डी क्यू7 को कंपनी ने बीएस6 मानकों के चलते अप्रैल 2020 को बनाना बंद कर दिया था। नई क्यू7 में एक्सटीरियर में अपडेट मिलेगा और पहले से ज्यादा मॉर्डन लुक वाली होगी। वहीं इंटीरियर को भी ऑवरहॉल किया गया है। कंपनी नई क्यू7 को केवल 340 बीएचपी वाले0 वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचेगी। साथ ही नई नई क्यू7 में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, एडप्टिव एयर सस्पेंशन का फीचर मिलेगा।
- नई बलेनो का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। नई बलेनो का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसका पहला प्रोडक्शन मॉडल 24 जनवरी को सामने आ चुका है। 2015 में लॉन्चिंग के बाद से बलेनो में यह अब तक के सबसे बड़े बदलाव होंगे। न केवल एक्सटीरियर बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदला गया है। हालांकि इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा, डिजाइन पैटर्न वही रहेगा। बलेनो में नया डेशबोर्ड, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन, एंबेडेड सिम के साथ वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो कार टेक्नोलॉजी देखने तो मिलेगी। बलेनो में 83 एचपी पावर वाला2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।
- साल 2020 में एमजी मोटर अपनी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। 2022 MG ZS EV में कई बड़े अपडेट करने जा रही है। इसमें बड़ी बैटरी मिलेगी, जिससे ज्यादा रेंज मिलेगी। फिलहाल इसमें 44kWh की बैटरी आ रही है, अब इसमें 51kWH की यूनिट दी जा सकती है। माना जा रहा है कि ईवी का फेसलिफ्ट नई बैटरी आने के बाद 419 किमी की बजाय 480 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा फेसलिफ्ट ZS EV में नई LED यूनिट्स, अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर, नए अलॉय व्हील्स और नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच की टचस्क्रीन भी देखने को मिल सकती है।
- किआ ने अपनी इस गाड़ी को पिछले साल दिसंबर में शोकेस किया था। यह किआ की चौथी कार होगी, जिसे भारत में ही डेवलप किया गया है। कारेंस को सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इसमें स्मार्टलुक वाले एलईडी हेडलैंप्स, और टेल लैंप्स देखने को मिलेंगे। यह 6 और 7-सीटर विकल्प के साथ लॉन्च होगी। अपरनी कैटेगरी में यह सबसे लंबे व्हीलबेस वाली होगी, जिससे इसमें ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा। कारेंस में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस सिस्टम, कलर एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्टैंडर्ड 6-एयरबैग्स मिलेंगे। कारेंस में 115 एचपी का5 लीटर पेट्रोल इंजन, 114 एचपी का 1.5 लीटर डीजल इंजन, 140 एचपी का 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं इसका मुकाबला अर्टिगा, मराजो, अल्कजार, हेक्टर प्लस और इनोवा क्रिस्टा से होगा।
- जीप कंपास के फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद कंपनी इसका हार्ड-कोर ट्रैलहॉक वैरिएंट पेश करेगी। कंपनी इसे खासतौर पर ऑफ रोडिंग के लिए उतारेगी, तो इसमें ऑफरोड के हार्डवेयर मिलना लाजमी है। इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा, जो कंपास से अलग होगा। वहीं रिअर बंपर में बदलाव होंगे, साथ ही नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। ट्रैलहॉक में1 इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। माना जा रहा है कि इसे 173 एचपी पावर वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसका मुकाबला ह्यूंदै टूसों और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा।