Top 10 Suv In India Under 10 Lakhs Price, Specification – Venue से लेकर Punch तक… अक्तूबर में ये 10 एसयूवी कारें खूब बिकीं, मिल रहा है 50 % डिस्काउंट

  • वाहन निर्माताओं ने अक्तूबर के महीने के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। टॉप-10 बिक्री सूची देखें तो साफ है कि बाजार में एसयूवी तेजी से छोटी कारों और हैचबैक कारों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। ह्यूंदै की वेन्यू सब-4-मीटर एसयूवी अक्तूबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। जबकि नई लॉन्च की गई पंच माइक्रो एसयूवी भी घरेलू वाहन निर्माता के लिए शानदार बिक्री हासिल करने में कामयाब रही। यहां हम आपको बता रहे हैं त्योहारी सीजन से पहले इस साल अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 एसयूवी कारों के बारे में।
  • ह्यूंदै ने अक्तूबर 2021 में 10,554 Venue (वेन्यू) एसयूवी कारों की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने Venue की 8,828 यूनिट्स की बिक्री की थी। ह्यूंदै की इस छोटी एसयूवी ने बिक्री में साल-दर-साल5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।
  • किआ सेल्टोस को खरीदारों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस कार ने अक्तूबर 2021 में टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया। किआ ने अक्तूबर 2020 में 8,900 यूनिट्स के मुकाबले सेल्टोस की 10,448 यूनिट्स बेचीं। सेल्टोस ने8 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की।
  • टाटा नेक्सन खरीदारों के बीच बेहद लोकप्रिय बनी हुई है, क्योंकि इसने साल दर साल बिक्री में5 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। कंपनी ने अक्तूबर 2021 में नेक्सन की 10,096 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,888 यूनिट्स बेची थीं।

MORE NEWS

2019 Honda Civic Details Revealed Ahead Of Launch

 

  • टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च की गई Punch माइक्रो एसयूवी ने टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी की सूची में चौथा स्थान हासिल किया। एक महीने से भी कम समय में टाटा मोटर्स अपनी Punch एसयूवी की 8,453 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है। दरअसल इस छोटी एसयूवी ने अक्तूबर 2021 में टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में एंट्री की है।
  • मारुति सुजुकी ने अक्तूबर 2021 में विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी की 8,032 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ब्रेजा की 12,087 यूनिट्स बेची थी। विटारा ब्रेजा की साल दर साल बिक्री में5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • ह्यूंदै को सेमी-कंडक्टर चिप की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे Creta एसयूवी का उत्पादन प्रभावित हुआ है। क्रेटा एसयूवी ने अक्टूबर 2021 में 6,455 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,023 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसने साल-दर-साल बिक्री में9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।
  • किआ सोनेट टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी की सूची में 7वें नंबर पर रही। सोनेट ने एक साल में बिक्री में5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। किआ ने अक्तूबर 2021 में 5,443 कारों की डिलीवरी की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 11,721 कारों की बिक्री की थी।
  • Mahindra XUV300 एसयूवी की अक्तूबर 2021 में 4,203 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,882 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस कार ने साल-दर-साल9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
  • नई लॉन्च की गई XUV700 एसयूवी ने टॉप-10 बिक्री वाली एसयूवी की सूची में एंट्री की है। महिंद्रा ने अक्तूबर 2021 में 3,407 यूनिट्स की डिलीवरी की है।
  • निसान मैग्नाइट ने अक्तूबर 2021 में टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी की सूची में रेनो काइगर को पछाड़कर 10वां स्थान हासिल किया है। कंपनी ने पिछले महीने 3,389 यूनिट्स की बिक्री की है।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *