Tata Motors ने इस महीने की शुरुआत में अपनी माइक्रो एसयूवी Tata Punch को पेश किया था। कंपनी अभी तक पंच की कीमतों का एलान नहीं किया है, लेकिन रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं। हालांकि आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी का कहना है कि सेफ्टी रेटिंग्स और कीमतों का एलान इसकी लॉन्चिंग पर ही होगा। कंपनी का दावा है की इस नए मॉडल में काफी लेटेस्ट फीचर्स जोड़े गए है जो आज के युग में युवाओं की इच्छाओं के अनुसार काफी उम्दा साबित होने वाले हैं | लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही इसकी सेफ्टी रेटिंग्स का खुलासा हो गया है। यह लीक टाटा की वेबसाइट पर ही हुआ है। पंच की सेफ्टी रेटिंग काफी चौंकाने वाली है। Tata Punch माइक्रो एसयूवी की बिक्री 20 अक्तूबर से होने वाली है और इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमतें5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक रखी जा सकती हैं। पंच को अल्फा (एजाइल लाइट फ्लैक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भी बनाया गया है।
ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग्स में टाटा की कारें अव्वल रही हैं। इससे पहले पहले अल्ट्रोज और नेक्सन को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। वहीं पंच भी अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनी है, तो ऐसे में स्वाभाविक है कि पंच को हाई सेफ्टी रेटिंग्स मिले। हालांकि टाटा टिगोर और टियागो को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। टाटा नेक्सन पहली ऐसी भारतीय कार थी, जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी। टाटा मोटर्स की हैरियर और सफारी को छोड़ दें, तो कंपनी अपनी कारों को लॉन्च करने से पहले सेफ्टी रेटिंग्स टेस्ट जरूरत करती है। हैरियर और सफारी लैंड रोवर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं।
टाटा ने 2020 के ऑटो एक्सपो में इसे HBX कॉन्सेप्ट के तौर पर उतारा था। तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि टाटा इसकी सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर भी खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी। टाटा की वेबसाइट पर ही बुकिंग के दौरान लीक इमेज से खुलासा हुआ है कि पंच को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। हालांकि बाद में टाटा मोटर्स ने इसे तुरंत ठीक करते हुए सेफ्टी रेटिंग वाली बात हटा दी थी, लेकिन तब तक ऑटोमोबाइल सेगमेंट को कवर करने वाले लोगों में खबर फैल चुकी थी, और सेफ्टी रेटिंग्स के खुलासे वाला स्क्रीनशॉट लोग ले चुके थे, जिसमें पंच में डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी होने की भी जानकारी दी गई थी।
प्रोडक्ट लाइन-अप में पंच टाटा नेक्सन से नीचे होगी, लेकिन टियागो और नेक्सन से ऊपर होगी। कंपनी ने इसकी ऑफिशिअली बुकिंग शुरू कर दी है, 21 हजार रुपये देकर इसकी एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। इसमें टियागो और अल्ट्रोज में मिलने वाला2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ आएगा। वहीं इसका मुकाबला Mahindra KUV NXT और Maruti Suzuki Ignis के अलावा एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite और Renault Kiger से भी होगा। इस माइक्रो एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस, 3827 एमएम की लंबाई, 1742 एमएम की चौड़ाई, 1615 एमएम की ऊंचाई और 2445 एमएम लंबाई वाला व्हीलबेस मिलता है। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है। इसमें हल्की ऑफरोडिंग के लिए ट्रैक्शन प्रो मोड का फीचर मिलेगा। इसमें चार वैरिएंट Pure, Adventure, Accomplished और Creative मिलेगा, जिसमें प्योर बेस वैरिएंट होगा, जबकि क्रिएटिव टॉप वैरिएंट होगा।
टाटा पंच के प्योर वेरिएंट में डुअल एयरबैग, 15-इंच व्हील्स, डुअल ड्राइव मोड, इंजन-स्टार्ट स्टॉप, 90-डिग्री ओपनिंग डोर, रियर फ्लैट फ्लोर मिलता है। यह वेरिएंट सिर्फ सफेद और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इसमें कई ऐसे यूनिक फीचर्स भी शामिल किये गए हैं जो कई मोर्चो पर काफी बड़े ब्रांड की गाडिओं को भी मात दे सकते हैं |
इसके बाद एडवेंचर वेरिएंट की बात करें तो, इसमें मिलने वाले प्रमुख फीचर्स में 4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट और रियर पावर विंडो और सेंट्रल रिमोट लॉकिंग सिस्टम हैं।
तीसरे वेरिएंट में 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर-व्यू कैमरा, वॉयस रिकग्निशन, पैसिव एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, सिक्स-वे हाइट-एडजस्टेबल सीटें और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
चौथा वेरिएंट क्रिएटिव रेड, ब्लू और डुअल-टोन कलर थीम में पेश किया गया है। इसमें प्रोजेक्टर हेड लाइट और एलईडी डीआरएल, 16-इंच अलॉय व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ऑटो टेम्परेचर कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग और गियर नॉब और आईआरए कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलती है।