Tata Motors Price In India 2021, latest Model – टाटा मोटर्स ने इक्विटास एसएफबी के साथ की साझेदारी, ग्राहकों को मिलेंगे आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम

  • टाटा मोटर्स, भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता, ने देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक Equitas SFB (इक्विटास एसएफबी) के साथ पांच साल के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स के ग्राहकों को आकर्षक वित्तीय समाधान मिलेंगे।
  • टाटा मोटर्स, भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता, ने देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक Equitas SFB (इक्विटास एसएफबी) के साथ पांच साल के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स के ग्राहकों को आकर्षक वित्तीय समाधान मिलेंगे। इस गठबंधन के फायदे टाटा मोटर्स की स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल (एससीवी) रेंज पर लागू होंगे। इस साझेदारी का मकसद इच्छुक खरीदारों के लिए फाइनेंसिंग की उपलब्धता को आसान बनाना है। टाटा मोटर्स देश में 861 शाखाओं और 550 से ज्यादा कॉमर्शियल व्हीकल (सीवी) कस्टमर टचपॉइंट्स के रूप में फैले इक्विटास एसएफबी के मजबूत नेटवर्क का इस्तेमाल कर इन समाधानों को ग्राहकों की पहुंच में लाएगा।
  • टाटा मोटर्स की एससीवी रेंज ने लगभग 30 लाख भारतीयों को आजीविका का एक सम्मानजनक साधन प्रदान कर शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्व–रोजगार को बढ़ावा दिया है। टाटा मोटर्स ने वर्ष 2005 में भारत के पहले फोर-व्हील मिनी-ट्रक ऐस के साथ एससीवी सेगमेंट की शुरूआत की थी और फिर विभिन्न प्रयोगों के लिए इंजिनियर्ड वाहनों से व्यापक आधार पर विकास किया। ई-कॉमर्स उद्योग में तेज वृद्धि को देखते हुए, टाटा ऐस और टाटा इंट्रा अंतिम मील के परिवहन के लिए पसंदीदा वाहन हैं।

MORE NEWS

Tata Motors posts lower than expected profit in Q2, net profit stands at Rs  848 crore | India News – India TV

 

  • इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, रोहित गंगाधर फडके, सीनियर प्रेसिडेंट एंड हेड- रिटेल एसेट्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने कहा, “हम अपने बैंक के सफर की शुरूआती अवस्था में ही टाटा मोटर्स लिमिटेड के साथ जुड़कर खुश हैं। इस भागीदारी के माध्यम से इक्विटास वित्तीय रूप से बाहर खड़े सेगमेंट्स तक पहुंचेगा, ताकि वे अपना पहला कॉमर्शियल व्हीकल टाटा मोटर्स लिमिटेड से खरीदने में मदद पा सकें। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हमेशा समाज के कम सुविधा वाले और बिना सुविधा वाले वर्ग की प्रगति में विश्वास किया है, ताकि वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जा सके।”
  • इस गठबंधन पर अपनी बात रखते हुए, राजेश कौल, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स, ने कहा, “हम भारत के प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक इक्विटास एसएफबी के साथ भागीदारी कर के खुश हैं। इस भागीदारी से ग्राहकों के एक बड़े समूह को आसान फाइनेंसिंग और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ वाहनों की हमारी व्यापक रेंज उपलब्ध होगी। 30 लाख ग्राहकों के एक व्यापक डाटाबेस और इस सेक्टर में वर्षों से स्थायी विशेषज्ञता के साथ इक्विटास एसएफबी देशभर में सीवी के ग्राहकों के लिए फायदेमंद पेशकश करने में हमारी मदद करेगा।
  • टाटा मोटर्स ने अपने प्रयासों के केंद्र में हमेशा ग्राहकों के कल्याण को रखा है और उनके लिए महत्व के फायदेमंद प्रस्ताव लाने की कोशिश की है। ऐस और इंट्रा रेंज ने अंतिम मील के परिवहन को अपनी आरामदेयता, विश्वसनीयता और स्वामित्व की कम लागत से नई परिभाषा दी है। इक्विटास एसएफबी के साथ इस भागीदारी से हम अपने ग्राहकों को सेवा देने के लिए समर्पित प्रयास जारी रखेंगे।”
  • कॉमर्शियल वाहनों के क्षेत्र में बाजार के अग्रणी के तौर पर टाटा मोटर्स उत्पाद एवं सेवाओं के मामले में और वित्तीय सहयोग की दृष्टि से अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझने के लिए लगातार उनसे जुड़ा रहता है। टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए हितैषी प्रयासों और पहलों में निवेश जारी रखा है, ताकि उसके मौजूदा और संभावित ग्राहकों को फाइनेंसिंग का एक सुगम और बिना किसी बाधा का अनुभव मिले।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *