Summary
- टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) के भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के दो साल पूरे होने के मौके पर इस कार के ‘डार्क एडिशन’ थीम का विस्तार करते हुए इसके दो और वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। टाटा मोटर्स ने 2020 के फरवरी में भारतीय कार बाजार में Tata Altroz को लॉन्च किया था। बाजार में एक प्रीमियम हैचबैक पेशकश के रूप में लॉन्च की गई, अल्ट्रोज को कड़े मुकाबले का सामना किया। और इसके साथ ही इस कार को कई खरीदारों ने पसंद किया है।
- XT ट्रिम में Tata Altroz डार्क एडिशन की बुकिंग अब कंपनी डीलरशिप पर शुरू हो गई है। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत96 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा, डार्क थीम को अब XZ+ (डीजल) ट्रिम में भी उपलब्ध कराया गया है।
- टाटा मोटर्स की बिक्री में अल्ट्रोज का अच्छा खासा योगदान रहा है। कंपनी ने यहां लॉन्चिंग के बाद से इस मॉडल की2 लाख यूनिट्स बेची हैं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा ने कहा, “अल्ट्रोज ने प्रीमियम हैचबैक मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने सेगमेंट में 20 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर (YTD) के साथ, यह ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय रही है। पिछले साल अपने पोर्टफोलियो में डार्क को शामिल करने से इसकी स्टाइल और बढ़ गई है।”
- XT और XZ+ वैरिएंट्स Altroz Dark कार के विजुअल क्लास टच में इजाफा करता है। इसमें परफोरेटेड लेदर सीट्स, रियर आर्मरेस्ट, ‘डार्क’ टिंट हाइपर-स्टाइल व्हील्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर हेडरेस्ट, फ्रंट एडजस्टेबल सीट बेल्ट्स के साथ लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर गियर नॉब मिलते हैं।
- इसके अलावा, टॉप-ऑफ-द-लाइन XZ+ वैरिएंट को अब ब्रेक स्वे कंट्रोल और iTPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे नए अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
- कुल मिलाकर, अल्ट्रोज छह वैरिएंट में उपलब्ध है और इसे तीन इंजन विकल्पों – 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल, 1.2-लीटर आई-टर्बो पेट्रोल और5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है।
Tata Altroz कार ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के बाद भी सुर्खियां बटोरीं। - अल्ट्रोज की एक्स-शोरूम कीमत लगभग90 लाख रुपये से शुरू होती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और ह्यूंदै i20 जैसी कारों से है।