SUV Renault Diwali Offer 2021 – भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है नई एसयूवी! Creta, Seltos और Astor को देगी टक्कर

  • काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Renault India भारत में कुछ नया पेश करने जा रही है। लेकिन अब कंपनी ने इसका खुलासा कर दिया है। कंपऩी भारत में नई SUV लॉन्च कर सकती है। हाल ही में रेनो इंडिया ने सोशल मीडिया पर अपनी नई अपकमिंग एसयूवी की इमेज शेयर की, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि कंपनी भारत में कुछ नया प्रयोग करने जा रही है। रेनो ने अपनी Arkana SUV की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “We are ready”। वहीं कंपनी भारत में बिकने वाली Renault Duster को बंद कर सकती है। कंपनी इस एसयूवी पर त्योहारों के दौरान अच्छा खासा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं Arkana SUV की फोटो टीज करने के पीछे क्या है वजह.

MORE NEWS 

Renault Captur - Wikipedia

  • असल में Renault India का Akrana SUV का यह टीजर पुरुषों के स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘मूवम्बर’ कार्यक्रम के अग्रदूत के तौर पर पेश किया गया है। Renault Arkana एसयूवी डिजाइन से इंस्पायर्ड 5-सीटर क्रॉसओवर है। और इसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और MG Astor से है। Euro NCAP क्रैश टेस्ट में Akrana SUV को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। कंपनी ने विदेशी बाजार में इसका हाइब्रिड मॉडल भी पेश किया है।
  • Renault Arkana को सबसे पहले साल 2019 में रूस में लॉन्च किया गया था। वहीं अगर यह भारत में लॉन्च होती है, तो इसका मुकाबला मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की कारों से होगा। इसमें Tata Harrier जैसी गाड़ियां भी शामिल होंगी। Renault Arkana की लंबाई 4545 एमएम, लंबाई 1820 एमएम और ऊंचाई 1565 एमएम होगी। हालांकि इसका व्हीलबेस बाकी गाड़ियों की तुलना में कम है, जो 2721 एमएम होगा। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 208 एमएम का होगा, जो रेनो डस्टर से भी ज्यादा है।
  • इंजन की बात करें, तो Renault Arkana में3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो रेनो डस्टर और निसान किक्स में भी आता है। यह इंजन 150 पीएस की पावर देगा और इसमें सीवीटी टाइप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें ऑल व्हील ड्राइव का फीचर दिया जा सकता है। Renault Arkana पहले से मौजूद इसी सेगमेंट में Renault Duster SUV की जगह ले सकती है। रशियन बाजार में Renault Arkana SUV की कीमत की बात करें, तो भारत में इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *