Skoda Slavia Price In India, Specification, Features 2022 – स्कोडा स्लाविया को मिला शानदार रिस्पॉन्स, लॉन्चिंग के एक महीने के भीतर हुई 10,000 से ज्यादा बुकिंग, जानें फीचर्स और खूबियां|

Summary

  • 2022 Skoda Slavia (2022 स्कोडा स्लाविया) प्रीमियम सेडान को भारत में लॉन्च होने के एक महीने के भीतर ग्राहकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने एलान किया है कि सेडान ने पहले चार हफ्तों के भीतर 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। स्कोडा स्लाविया, जिसे दो पावरट्रेन में पेश किया गया है जिसमें0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन शामिल है। 1.0-लीटर इंजन वैरिएंट 10.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। जबकि ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • स्कोडा स्लाविया सेडान चेक कार निर्माता के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो Kushaq (कुशाक) एसयूवी में भी इस्तेमाल किया गया है। Skoda Slavia का0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन तीनों ट्रिम्स – Active (एक्टिव), Ambition (एम्बिशन) और Style (स्टाइल) में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। जबकि 1.5-लीटर स्लाविया सिर्फ टॉप स्टाइल वैरिएंट में उपलब्ध है।
  • Skoda Slavia सेडान कार0-लीटर इंजन 113 bhp का पावर और 175 Nm का टार्क जेनरेट करता है। मैनुअल और एटी यूनिट दोनों के साथ, यह लगभग 10.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करता है। एटी मॉडल में दो ड्राइव मोड – नॉर्मल और स्पोर्ट भी मिलते हैं।

MORE NEWS

  • वहीं, ज्यादा पावरफुल स्कोडा स्लाविया का5-लीटर टीएसआई इंजन 150 hp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इसे इस समय देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान बनाता है। स्कोडा का दावा है कि यह कार 10 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही यह कार 18 किमी प्रति लीटर से थोड़ा ज्यादा का माइलेज देती है।
  • साइज की बात करें तो अपने सेगमेंट में स्लाविया का जिन कारों से सीधा मुकाबला है उनकी तुलना में ज्यादा लंबी, चौड़ी और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस के साथ आती है। लंबाई में यह होंडा सिटी से थोड़ी ही छोटी है। डिजाइन के मामले में, इसे आम तौर पर यूरोपीय एलिमेंट्स के साथ आज के जमाने वाली फीलिंग मिलती है। स्लाविया में क्रोम सराउंड के साथ पूरा फ्रंट ग्रिल, स्कोडा कुशाक के ग्रिल के जैसा है और दोनों तरफ एलईडी हेड लाइट और एलईडी डीआरएल हैं।
  • Skoda Slavia का केबिन स्पेस काफी बड़ा है, जिससे पीछे की सीट में बैठने वाले यात्रियों के लिए काफी जगह मिलती है। पीछे की सीट के यात्रियों के लिए सीट आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट और दो यूएसबी टाइप-सी चार्जिं   शन को सपोर्ट करने वाले0-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है। वैरिएंट के आधार पर, स्लाविया को कई स्पीकर, ट्वीटर्स और एक सब-वूफर भी मिलता है। इसमें 8.0-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कंट्रोल बटन वाले स्टीयरिंग व्हील हैं। इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स और एक पारंपरिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • स्कोडा स्लाविया में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। इस सेडान कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), मल्टी कोलिजन ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रेन और लाइट सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
  • Skoda Slavia सेडान की आधिकारिक लॉन्च से पहले ही देश भर के विभिन्न डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। स्कोडा की इस सेडान कार को 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। इसका उत्पादन महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक कार निर्माता की चाकन प्लांट में किया जा रहा है।
  • भारतीय बाजार में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में Skoda Slavia का मुकाबला Honda City (होंडा सिटी), Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज), Hyundai Verna (ह्यूंदै वरना) और फॉक्सवैगन की अपकमिंग सेडान  Volkswagen Virtus जैसी कारों से है।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *