Skoda Kodiaq On Road Price, Specification, Launch Date 2022 – सोमवार को लॉन्च होगी स्कोडा की कोडिएक फेसलिफ्ट, जानिए इस एसयूवी बारे में सब कुछ |

Summary

  • स्कोडा अपनी फेसलिफ्ट एसयूवी कोडिएक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कल यानी सोमवार को कंपनी अपनी नई कार को पेश करेगी। कंपनी कोडिएक को सबसे पहले 2017 में लाई थी लेकिन बीएस6 नियमों के कारण करीब दो साल पहले इसे वापस ले लिया था। कोडिएक इस साल भारत में लॉन्च होने वाली स्कोडा की पहली कार है। इसके बाद कंपनी अपनी प्रीमियम सेडान स्लेविया लाने वाली है।
  • सोमवार को भारत में लॉन्च होने जा रही कोडिएक एसयूवी वैश्विक बाजार में पिछले साल ही लॉन्च कर दिया गया था। 22 स्कोडा कोडिएक कई अपडेट्स के साथ आएगी। इसमें बाहर और अंदर के डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कार के प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए एयरोडॉयनमिक के लिहाज से भी कई सुधार किए गए हैं। इस कार का उत्पादन महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित प्लांट में किया जा रहा है।

MORE NEWS

Skoda Kodiaq restylé (2021) : les premières images en direct de l'essai +  impressions de conduite

  • जहां तक इस एसयूवी के मॉडल और डिजाइन की बात है तो इसमें नए ग्रिल, नई एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेटक और नए बंपर मिलेंगे। पीछे की और टेल लैंप में भी बदलाव किया गया है। इंटीरियर में बड़ा डुअल टोन केबिन दिया गया है। डैशबोर्ड पर आठ इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिनमें इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलेगी।25 इंच का डिजिटल ड्राइवरडिस्प्ले भी मिलेगा।
  • नई 2022 Skoda Kodiaq (2022 स्कोडा कोडिएक) एसयूवी नए0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 190 PS का पावर और 320 Nm का टार्क जेनेरेट करेगा। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स मिलेगा। यह AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा जो पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड होगा। इस एसवीयू के साथ डीजल इंजन का विकल्प नहीं होगा।
  • सुरक्षा के लिहाज से भी इस कार में कई फीचर्स दिए गए हैं।इस एसयूवी में नौ एयरबैग दिए जाएंगे। इसके अलावा एसयूवी में ईएससी, एमसीबी, एएफएस, एबीएस और एएसआर जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे। यह कार लगभग 35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च की जा सकती है। इसका पिछले मॉडल की शुरुआत 33 लाख रुपये से हुई थी। इसकी टक्कर फॉक्सवैगन की टिगुआन और ह्यूंदै की टक्सन जैसी गाड़ियों से होगी।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *