MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Astor लॉन्च कर दी है। MG Astor को आधिकारिक तौर पर भारत में सोमवार को78 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया। मिडिल क्लास लोगों के लिए इस बार कंपनी कुछ लेटेस्ट फीचर्स ले कर आ रही है कंपनी का कहना है की इस बार कंपनी ने बहुत ही आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया पर इसका मतलब ये नहीं है की इसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा क्यूंकि कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट | यह इस कार की इंट्रोडक्टरी कीमत है। यानी कंपनी भविष्य में इस कार की कीमत को बढ़ा सकती है। MG Astor के लिए बुकिंग 21 अक्तूबर से शुरू हो रही है और डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगी। एमजी को 2021 में लगभग 5,000 डिलीवरी पूरी करने की उम्मीद है।
एमजी मोटर इंडिया की MG Astor भारत में कंपनी की पांचवीं लॉन्च है और पहली कार है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) दिया गया है जिसमें कई एडवांस ड्राइव और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।खास बात यह कि यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पहली बार ऑटोनॉमस लेवल 2 ADAS (अडप्टिव ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसा फीचर दिया गया है।
MG Astor 4 ट्रिम – स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। एसयूवी के नॉन-टर्बो वर्जन की कीमत78 लाख रुपये से 14.98 लाख रुपये के बीच है, जबकि टर्बो वर्जन के बेस वेरिएंट की कीमत 15.88 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तय की गई है।
नई MG Astor एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। नई एस्टर को दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.5-लीटर इंजन 110 bhp का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.3 लीटर इंजन इस सेगमेंट में सबसे दमदार 140 bhp का पावर और 220 Nm के टॉर्क जेनरेट करेगा। 1.3 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Astor के 4 वेरिएंट्स मिलते हैं। स्टाइल बेस वेरिएंट है, इसके बाद सुपर, स्मार्ट और टॉप-ऑफ-द-लाइन शार्प वेरिएंट है। MG Astor की i-SMART टेक्नोलॉजी स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के लिए 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स प्रदान करती है। इसके ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी फीचर्स को 220 Turbo AT और VTI-tech CVT ट्रांसमिशन ट्रिम्स के शार्प वेरिएंट में वैकल्पिक पैकेज के रूप में उपलब्ध होगा।
नई एस्टर एसयूवी प्रीमियम और फीचर लोडेड केबिन के साथ आती है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच मटीरियल के साथ एक अपमार्केट केबिन दिया गया है। एसयूवी में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्रश एल्युमिनियम एक्सेंट, कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए जियो ई-सिम के साथ1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक डिजिटल चाबी मिलती है जिसे वाहन मालिक अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकता है। इस एसयूवी में 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू मिरर के पास यूएसबी प्लग-इन मिलता है।
एस्टर के सभी वेरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट में 49 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।नई एमजी एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ISOFIX चाइल्ड एंकर और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी।
एसयूवी में पर्सनल AI असिस्टेंट दिया गया है जो एक पर्सनल एआई एसिस्टेंट के साथ एक अद्वितीय वॉयस एक्सपीरियंस के साथ आएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह आवाज पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न पुरस्कार विजेता डॉ. दीपा मलिक की हो सकती है।एमजी एस्टर में पहली बार पर्सनल असिस्टेंस का फीचर दिया जा रहा है, जो आपके कई सवालों का जवाब देगा। एस्टर में यह फीचर उसके डेशबोर्ड पर मिलेगा। इसमें यूजर के साथ मानवीय संवेदनाओं को प्रकट करने के अलावा बातचीत करने की भी क्षमता होगा। इस फीचर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह इंसानी व्यवहार को न सिर्फ समझ सकता है बल्कि उसके मुताबिक प्रतिक्रिया भी दे सकता है। यह न केवल न्यूज पढ़ सकता है बल्कि यूजर को चुटकुले भी सुना सकता है। इसके अलावा सनरूफ खोलने, क्लाइमेट कंट्रोल को एडजस्ट करने और यहां तक कि नेविगेशन के इस्तेमाल जैसी कमांड्स पर रेस्पॉन्ड भी करता है।
एमजी एस्टर में पहली बार मिड-साइज एसयूवी में लेवल-2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे पहले कंपनी प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर में लेवल-1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दे चुकी है। ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी फीचर में कई सेफ्टी प्रोग्राम मिलते हैं। इसमेंलेन डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, हेडलैंप असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन समेत कई फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें स्पीड असिस्ट सिस्टम मिलेगा, जो गाड़ी की रफ्तार को हमेशा कंट्रोल में रखेगा।
MG Motor India Astor पर स्टैंडर्ड 3+3+3 वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें असीमित किलोमीटर के लिए तीन साल की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर-फ्री पीरियोडिक सर्विस शामिल हैं। कंपनी एक वार्षिक मेनटेनेंस पैकेज की भी पेशकश कर रही है जो करीब 16,000 रुपये से शुरू होती है। Astor पर बाय-बैक प्रोग्राम भी ऑफर किया जा रहा है। इसके तहत, वाहन मालिक नियम और शर्तों के आधार पर कार को वापस बेचते समय, कार की कीमत की 60 प्रतिशत राशि की उम्मीद कर सकता है। MY MG शील्ड प्रोग्राम के साथ, ग्राहक वारंटी एक्सटेंशन और प्रोटेक्ट प्लान के साथ अपने ओनरशिप पैकेज को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं।
नई MG Astor भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी। इसके साथ ही यह कार Tata Harrier, MG Hector और 5-सीटर Mahindra XUV700 की बिक्री को भी प्रभावित कर सकती है। कंपनी का दावा है की इस बार त्यौहार पर हम भारी डिस्काउंट देंगे जिसके कारण कंपनी को ये उम्मीद है की इस बार काफी मुनाफा कमाएगी |