MG Motor की मिड-साइज एसयूवी MG Astor आज पेश हो गई। लोगों को इसका काफी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग अगले महीने की जाएगी। कंपनी ने इसकी कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है की मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत 8 लाख के आस पास रखी जाएगी | एमजी ने इस एसयूवी में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर पेश किए हैं। उम्मीद है की ये लोगो की उम्मीद पर खरी उतरेगी | एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV के पेट्रोल वर्जन Astor में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें इस सेगमेंट में पहली बार लेवल 2 ADAS (अडप्टिव ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इंफोटेनमेंट कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलेगा।
एमजी एस्टर लाइनअप में हेक्टर के बाद होगी। इसका सामना इस सेगमेंट में पहले से पकड़ बना चुकीं Hyundai Creta, Kia Seltos, Nissan Kicks, Renault Duster, Skoda Kushaq और अपकमिंग Volkswagen Taigun से होने जा रहा है। एस्टर एमजी की चौथी कार होगी, जो एसयूवी बाजार पर पकड़ बनाने के लिए लॉन्च की जाएगी। इसके दमदार फीचर लोगों को काफी दिलचस्प लगने की उम्मीद है जो उनके बजट पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा | इसकी लंबाई3 मीटर के आसपास होगी। इसके इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस के बारे में भी आधिकारिक तौर पर खुलासा हो गया है। एस्टर में कंपनी ऑयलबर्नर यानी डीजल इंजन का विकल्प नहीं देगी।
नई एस्टर लोगों की डिमांड के अनुसार दो इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जा रहा है। इसमें3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका 1.3 लीटर इंजन इस सेगमेंट में सबसे दमदार 140 बीएचपी की पावर और 210 एनएम के टॉर्क साथ पेश किया जायेगा । जबकि 1.5 लीटर एनए इंजन 110 बीएचपी की पावर और 144 एनएम के टॉर्क के साथ आएगा। 1.3 लीटर इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह भी कयास लगाये जा रहे हैं की किफायती दामों में इतने फीचर्स Hyundai Creta, Kia Seltos जैसे मॉडल को कड़ी टक्कर देने में सफल होंगे |
3 लीटर वैरिएंट वाली एस्टर को शॉर्प और सैवी ट्रिम्स, जबकि 1.5 लीटर वैरिएंट को सुपर और शॉर्प ट्रिम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। एस्टर में Jio Saavn एप को म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीम के लिए कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आज दौर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इंस्टॉल किया गया है। इसमें i-Smart नेक्स्ट जेन 10.1 इंच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी, जो की ऑनर के मोबाइल के साथ भी कनेक्ट हो सकेगी | एस्टर में लेवल 2 ADAS के अलावा अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन और स्पीड असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे। फिलहाल ये फीचर MG Gloster और Mahindra XUV700 में ही आ रहे हैं। नई एस्टर की कीमतों के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके दाम 8 से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होंगे। जो की आसान किस्तों द्वारा भी दी जा सकेगी |