Maruti Suzuki Baleno Launch Latest Model, Features, Price 2022 – मारुति ने लॉन्च की नए जमाने की नई बलेनो फेसलिफ्ट कार, आकर्षक लुक के साथ मिले नए फीचर्स, जानें कीमत |

Summary

  • देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने बुधवार को अपने बहुप्रतीक्षित टेक्नोलॉजी रूप से एडवांस्ड प्रीमियम हैचबैक न्यू एज 2022 Maruti Suzuki Baleno (2022 मारुति सुजुकी बलेनो) को लांच करने का एलान किया। सेगमेंट में अग्रणी टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, आराम और फीचर्स की ढेरों खूबियों और नेक्सा की नई शानदार क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाईन लैंग्वेज से लैसा, न्यू एज बलेनो से ग्राहकों को बेमिसाल ड्राइविंग एक्सपीरियंस हासिल होगा।
  • न्यू एज बलेनो को दुनिया के सामने पेश करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, केनिची आयुकावा ने कहा कि, “बलेनो अपने लॉन्च होने से समय से उद्योग में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों में से एक है। भारत में और दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में बलेनों के 10 लाख से ज्यादा आनंदित ग्राहकों ने डिजाइन और परफॉरमेंस के लिए इसकी सराहना की है। न्यू एज बलेनो भविष्य के प्रति हमारा नया नजरिया है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर फोकस के साथ न्यू एज बलेनो सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नया जोश भरने को तैयार है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और विशेषताओं के साथ-साथ नया रूप-रंग, शानदार इंटीरियर्स और सुरक्षा पर विशेष फोकस की बदौलत ग्राहकों का अनुभव नई बुलंदी पर पहुंच जाएगा।”
  • उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे आपूर्तिकर्ताओं के साथ, मारुति सुजुकी ने इसके मॉडल में सम्पूर्ण परिवर्तन पर 1,150 करोड़ रुपये निवेश किया है। हमें पूरा यकीन है कि न्यू एज बलेनो ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाती रहेगी तथा और भी बुलंदियां हासिल करेगी।”
  • भविष्य की कारों के निर्माण के लिए नेक्सा की कोशिशों को जाहिर करते हुए न्यू एज बलेनो नेक्सा के क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज वाला प्रथम मॉडल है। क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज के साथ न्यू एज बलेनो बोल्ड शोल्डर और शार्प करैक्टर लाइन्स के साथ एक ज्यादा चौड़ा, ज्यादा मजबूत, और ज्यादा डाइनैमिक इमेज पेश करती है। इसके साथ ही न्यू एज बलेनो की शानदार और खास डिजाइन सड़क पर एक दमदार और रोबीली मौजूदगी दर्ज कराती है।
  • न्यू एज बलेनो का ड्राइवर-केन्द्रित अनोखापन और स्टाइलिश इंटीरियर काफी आकर्षक प्रभाव पैदा करते हैं। इसकी केबिन ग्राहकों के लिए मखमली और आनंददायक एहसास वाले ड्यूल टोन इंटीरियर से भरपूर है। पियानो ब्लैक में सजावटी स्वरूप, डैशबोर्ड पर शानदार मेटलिक ग्रे बलाघात, कॉकपिट-स्टाइल एसी स्विचेज, और मीटर्स पर क्रोम रिंग्स न्यू एज बलेनो की इंटीरियर्स को और शानदार बनाते हैं।

MORE NEWS

  • शहरी ड्राइविंग को और अधिक भविष्योन्मुखी, सुरक्षित, सुविधाजनक बनाने के लिए न्यू एज बलेनो अपने सेगमेंट में पहली बार एडवांस्ड कलर हेड अप डिस्प्ले के साथ आती है। यह ग्राहकों को स्पीड, आरपीएम, फ्यूल इकॉनमी, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसी अहम डिटेल्स को डिस्प्ले करके सड़क पर से नजर हटाए बगैर और ड्राइवर का ध्यान हटाए बिना ड्राइव करने की सुविधा देता है।
  • सेगमेंट-फर्स्ट 360 व्यू कैमरा अप्रोचिंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन विशेषता से लैस है, जो चलती-फिरती वस्तुओं की मौजूदगी को स्क्रीन पर पकड़ सकता है। इस विशेषता की बदौलत न्यू एज बलेनो ड्राइविंग स्पेस के स्पष्ट दृश्य के साथ ग्राहकों के लिए सुरक्षा को और मजबूत बनाती है। और उनके पार्किंग या तंग जगहों पर गाड़ी को चलाते समय सूझ-बूझ भरे फैसले करने में मदद करती है।
  • इसके अलावा, 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक ड्राइव करने के लिए फ्रंट व्यूज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
  • न्यू एज बलेनो86 से.मी. (9-इंच) स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, एडवांस्ड वॉइस असिस्ट के साथ यूजर इंटरफेस से लैस होगा जो ग्राहकों को निर्बाध संयोजित ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा। इसमें अर्कामिज (ARKAMYS) द्वारा चालित “सराउंड सेंस” के जरिए शानदार साउंड एकॉस्टिक ट्यूनिंग भी होगी।
  • इस परिवर्तनीय डिस्प्ले ऑप्शन से ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप-रंग और अहसास को व्यक्तिपरक बनाने की सुविधा मिलती है। ग्राहक कार द्वारा ऑटोमैटिक बधाई संदेशों को भी अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।
  • सुजुकी कनेक्ट, जो नेक्स्ट-जनरेशन टेलीमैटिक्स सिस्टम है, न्यू एज बलेनो में एक अंतःस्थापित विशेषता के रूप में आता है। यह सम्पूर्ण नया सुजुकी कनेक्ट ऐप के जरिए कार की सुरक्षा, ट्रिप्स और ड्राइविंग व्यवहार, स्थिति की चेतावनी और रिमोट संचालन के लिए 40 से ज्यादा फीचर्स से लैस है। जो सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ  एक्सपीरियंस देता है।
  • यूजर के स्वामित्व अनुभव को एक स्तर और ऊपर ले जाते हुए, न्यू एज बलेनो को अनुकूल स्मार्ट वाच और अलेक्सा स्किल के जरिए वॉइस कनेक्टिविटी के सहारे दूर से भी एक्सेस किया जा सकता है। ग्राहक इन उपकरणों के सहारे दूर से एक्सेस करके डोर लॉक, हेडलैम्प्स ऑफ, हैजर्ड लाइट्स, अलार्म और अनेक अन्य फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • न्यू एज बलेनो में हर ड्राइव को यादगार ड्राइव बनाने के लिए इसमें बतौर मानक आराम और सुविधा के विविध इंतजाम किए गए हैं।
  • एडवांस्ड के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन से लैस, न्यू एज बलेनो 6000 rpm पर 66 kW (89 hp) का अधिकमत पावर और 4400 rpm पर 113 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। न्यू एज बलेनो में मनमोहक ड्राइविंग अनुभव के लिए 5-स्पीड मैन्युअल और बेहतर ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन मिलता है।
  • आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस, यह वाहन मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वैरिएंट में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटरे का माइलेज देती है।
  • नई बलेनो सुजुकी हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है। हाई टेंसाइल और अल्ट्रा हाई टेंसाइल स्टील के इस्तेमाल से इसके बॉडी को अपेक्षित मजबूती दी गई है। न्यू एज बलेनो में 6 एयरबैग्स (ड्राईवर, को-ड्राईवर, साइड और कर्टेन) भी लगे हैं। इसके अलावा, न्यू एज बलेनो ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट से लैस हैं।
  • नेक्सा सेफ्टी शील्ड द्वारा सुरक्षित, न्यू एज बलेनो के सभी वैरिएंट्स में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेन्सर्स, ड्राईवर और को-ड्राईवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेन्सर्स और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।
  • नई बलेनो अब 6 रंगों की रेंज में मिलेगी, जिनमें नई नेक्सा ब्लू के साथ-साथ चार अन्य नए शानदार रंग शामिल हैं।
  • न्यू एज बलेनो को Maruti Suzuki Subscribe (मारुति सुजुकी सब्सक्राइब) के जरिए मासिक किराये पर भी लिया जा सकता है, जो 13,999 रुपये से शुरू होता है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब नई कार घर लाने का एक सुविधाजनक साधन है। इसमें ग्राहकों को वास्तविक रूप से स्वामित्व ग्रहण किए बगैर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है, जिसके लिए एक मासिक किराया देना होता है। मासिक किराए में फुल रजिस्ट्रेशन, सर्विस और मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सभी चीजें शामिल हैं।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *