Maruti का धमाकेदार ऑफर आपको हो सकता है 55,000 रुपये तक का फायदा, देखें प्राइस चार्ट |

  • अगर आपको भी मारुति की गाड़ियां पसंद हैं तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा मौका है सितंबर महीने में मारुति की गाड़ियों पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही हैं। Maruti S-Cross पर 55,000 रुपये के फायदा मिल रहा हैं। अगर आप Celerio खरीदते हैं तो आपको 15,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। सभी ऑफर्स 30 सितंबर 2021 तक के लिए ही हैं।
  • दरअसल लोगों को लुभाने के लिए मारुति ने फेस्टिव सीजन से ठीक पहले अपनी गाड़ियों के कई मॉडल पर कई सारे ऑफर्स पेश किए हैं। मारुति की Arena के सभी मॉडल पर ऑफर्स मिल रहे हैं, हालांकि Ertiga के लिए फिलहाल कोई ऑफर नहीं है। सबसे ज्यादा ऑफर Maruti Suzuki S-Presso पर 42,000 रुपये तक का मिल रहा है। वहीं Celerio पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। CNG वेरियंट पर कोई कैश डिस्काउंट तो नहीं है लेकिन एक्सचेंज ऑफर और कोर्पोरेट बेनेफिट्स जरूर कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है |

MORE NEWS

Maruti Suzuki S-Cross | On Road Price | Mileage | Specs | Features |  PowerDrive - YouTube

  • Alto और Wagon R पर क्रमशः कुल 37,000 और 25,000 रुपये की छूट कंपनी द्वारा दी जारी है। Alto के पेट्रोल वेरियंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट सेविंग 2,000 रुपये की है। इस पर कुल डिस्काउंट 37,000 रुपये का है। S-Presso के पेट्रोल मॉडल पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 2,000 रुपये की कॉरपोरेट सेविंग और कुल डिस्काउंट 42,000 रुपये का है। कुल मिलाकर खा जाये तो मारुती कंपनी जनता पर मेहरबान है |
  • यहाँ तक की मारुती कंपनी ने Swift पर भी 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट सेविंग 2,000 रुपये की है। ये सारे ऑफर मिडिल क्लास फैमिली की आर्थिक स्थिति पर कुछ हद तक बोझ काम करेंगे| इस पर कुल डिस्काउंट 27,000 रुपये का है। Dzire पर भी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट सेविंग 2,000 रुपये की है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *