- Mahindra Electric (महिंद्रा इलेक्ट्रिक) ने महाराष्ट्र में Treo इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। महिंद्रा का दावा है कि Treo ग्राहकों को पांच साल में 2,00,000 रुपये बचाने में मदद कर सकता है।
- Mahindra Electric (महिंद्रा इलेक्ट्रिक) ने महाराष्ट्र में Treo इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। FAME-II, राज्य सब्सिडी के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है। Mahindra Treo की भारत में लॉन्चिंग के बाद से 13,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। भारत में अपने सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 67 प्रतिशत है। महिंद्रा का दावा है कि Treo ग्राहकों को पांच साल में 2,00,000 रुपये बचाने में मदद कर सकता है। इसके रखरखाव की लागत 50 पैसे प्रति किमी है।
- Mahindra Treo में 8kW की बैटरी मिलती है, जो IP65-रेटेड है, जो इसे डस्ट और वाटरप्रूफ बनाती है। लिथियम-आयन बैटरी पैक 42 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जिससे Treo 12.7 डिग्री तक की चढ़ाई पर चढ़ने में सक्षम होता है। ऑनबोर्ड पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके Treo को 16A सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है।
- इसके अलावा, Treo महिंद्रा फाइनेंस से 41,500 रुपये की लो-डाउन-पेमेंट स्कीम और भारतीय स्टेट बैंक से 10.8 प्रतिशत की कम-ब्याज दर योजना के साथ उपलब्ध है। ग्राहक Mahindra Treo पर 7,500 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं।
- महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, “महाराष्ट्र ने अपनी ईवी फ्रेंडली पॉलिसी के साथ पहले ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बढ़त ले ली है। आज महिंद्रा ट्रियो के लॉन्च के साथ, मुझे यकीन है कि हम महाराष्ट्र में लास्ट-मील की आवाजाही को शोर और प्रदूषण मुक्त सवारी में बदलने में मदद करेंगे।”