Mahindra EV Price, Images, Specification 2021 – महिंद्रा ने ई-मोबिलिटी के लिए कसी कमर, साल 2027 तक लॉन्च करेगी 16 नए इलेक्ट्रिक वाहन

  • देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra  (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपनी स्थिति को मजबूत करने की योजना का खुलासा किया है। महिंद्रा ने एलान किया कि वह साल 2027 तक 16 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा इन नए घोषित ईवी में एसयूवी और लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) दोनों श्रेणी केवाहन होंगे। महिंद्रा ने बताया कि नए घोषित इलेक्ट्रिक वाहनों में आठ इलेक्ट्रिक एसयूवी होंगी।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने एक वर्जुअल आय सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, “एसयूवी में, हम 2027 तक 13 नए लॉन्च देख रहे हैं, जिनमें से आठ इलेक्ट्रिक होंगे। हमें लगता है कि 2027 तक हम इलेक्ट्रिक वाहनों से आने वाले कुल यूवी (यूटिलिटी व्हीकल) बिक्री के कम से कम 20 प्रतिशत के लिए तैयार हो जाएंगे।”

MORE NEWS

Why The Economics Of Mahindra Reva E20 Don't Work | Forbes India Blog

  • घरेलू वाहन निर्माता साल 2025 से 2027 की अवधि के दौरान चार नए ई-एसयूवी उतारने वाला है, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) सेगमेंट में भी 2027 तक आठ ईवी लॉन्च होंगे। जेजुरिकर ने कहा, “तो आप स्पष्ट रूप से इलेक्ट्रिक पर एक मजबूत फोकस देख सकते हैं। इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से नए होंगे, जबकि बाकी मौजूदा वाहनों के नए अवतार होंगे।”
  • कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के अपने इरादे की घोषणा की है। यह उस सेगमेंट को लेकर कंपनी की गंभीरता को दिखाता है जिसे भारत में अभी सही मायने में उड़ान भरना बाकी है।
  • थार जैसी लोकप्रिय एसयूवी बनाने वाली कंपनी खासतौर से अपने ई-एसयूवी के लिए एक नया ब्रांड नाम भी पेश करेगी, जो साल 2027 तक होगा। महिंद्रा ने यह भी पुष्टि की कि उसने निजी निवेशकों के लिए अपने ईवी कारोबार के दरवाजे खुले रखे हैं। कंपनी ने कहा, “हम सभी विकल्पों के लिए खुले हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार काफी बड़ा होने जा रहा है और इसलिए हम कोई विकल्प नहीं खोना चाहते हैं।”
  • इस समय, महिंद्रा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में प्रमुख रूप से कुछ हल्के वाणिज्यिक वाहन और कारें (e20 Plus और eVerito) शामिल हैं।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *