Mahindra XUV700 की लॉन्चिंग का लोगों का इंतज़ार अब ख़त्म होने जा रहा है कंपनी ने पिछले महीने इस एसयूवी को पेश किया था और अब इसकी लॉन्चिंग कंपनी अगले महीने करने जा रही है। कंपनी ने इसकी कीमत एक्स-शोरूम में99 लाख रुपये बताई है और इसमें चार वैरिएंट्स होंगे , जिसमें 34 ट्रिम्स शामिल बताये जा रहें हैं । Mahindra XUV700 देश की पहली ऐसी कार होगी जिसमें Alexa Voice आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम जैसा एडवांस फीचर लोगो को मिलने जा रहा है इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें वाहन चालक या मालिक वॉयस कमांड (अपनी आवाज के जरिए) एसयूवी की खिड़कियां से लेकर सनरूफ को कंट्रोल करने, तापमान को एडजस्ट करने, म्यूजिक ट्रैक बदलने, ट्रैफिक की निगरानी करने या यहां तक कि वॉयस कमांड के जरिए घर पर कम्पैटेबल उपकरणों को कंट्रोल करने जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं नई एसयूवी के आने के बाद Mahindra XUV500 की बिक्री पर खासा असर पड़ा है। कंपनी 30 सितंबर तक त्योहरी सीजन को देखते हुए इस एसयूवी पर शानदार छूट दे रही है।
वहीं इसके W7, W9 वैरिएंट्स पर11 तक के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें 1.28 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। इसके अतिरिक्त 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, और 13,500 रुपये के कॉरपोरेट ऑफर्स भी कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं इसके साथ ही 20 हजार रुपये की एसेसरीज भी कंपनी ऑफर कर रही है। महिंद्रा XUV500 के बेस वैरिएंट W5 पर कंपनी की तरफ से कोई भी फायदा नहीं दिया जा रहा |
Mahindra XUV500 की कीमत22 लाख रुपये व 18.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।
कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 पर 46 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है Mahindra XUV300 चार ट्रिम्स W4, W6, W8 और W8(O) में आती है। इस पर कंपनी 15000 रुपये का कैश डिस्ककाउंट, 20000 रुपये का तक का एक्सचेंज बेनिफिट, और 11,500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही | जो की काफी दमदार ऑफर है वहीं इसके बेस वैरिएंट W4 पर केवल एक्सचेंज और कॉरपोरेट पर केवल डिस्काउंट ही मिलेगा। Mahindra XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत95 लाख रुपये से 13.33 लाख रुपये तक है। ग्लोबल NCAP में इसे 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
लोगों को अब Mahindra XUV700 आने के बाद नई स्कॉर्पियो का इंतजार है। जिसकी लॉन्चिंग इस साल के आखिर तक होने की उम्मीद है । मौजूदा स्कॉर्पियो पांच ट्रिम्स S3+, S5, S7, S9, और S11 में आ रही है। कंपनी की तरफ से इस पर 23 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है । बेस S3+ पर केवल 5,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट ही मिलेगा। वहीं S5 ट्रिम पर 23 हजार रुपये तक का फायदा ग्राहक उठा सकते है | जिसमें 10 हजार रुपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट और 13 हजार रुपये तक की एसेसरीज मिलेंगी। वहीं S7, S9, S11 ट्रिम्स पर कॉरपोरेट डिस्काउंट और सात हजार रुपये तक की एसेसरीज मिलेंगी। मौजूदा स्कॉर्पियो की कीमत59 लाख रुपये से 17.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।
महिंद्रा बोलेरो B4, B6 और B6 (O) ट्रिम्स में आती है। जिस पर 21 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है | जिसमें 3,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 6500 रुपये तक की एसेसरीज, और 11000 रुपये तक का कॉरपोरेट ऑफऱ भी कंपनी की तरफ से मिल रहा है । फिलहाल बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमत62 लाख रुपये से 9.61 लाख रुपये तक है। वहीं कंपनी Mahindra Bolero Neo पर कोई छूट नहीं दे रही है।
Mahindra KUV100 फिलहाल तीन ट्रिम्स K2, K4, K8 में आती है। कंपनी इस पर 41 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है | तीनों ट्रिम्स पर कंपनी की तरफ से 16,000 रुपये, 23000 रुपये और 38000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है | इसके अतिरिक्त 3,000 रुपये तक का कॉरपोरेट ऑफर भी मिलेगा। इस समय पर Mahindra KUV100 की एक्स-शोरूम कीमत09 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये तक है।