Summary
- दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) ने सोमवार को बताया कि उसकी नई लॉन्च की गई 3-पंक्ति वाली रीक्रिएशनल व्हीकल Kia Carens (किआ कैरेंस) को भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। किआ कैरेंस को पहले ही दिन 7738 बुकिंग हासिल हुई हैं।
- कंपनी ने संभावित ग्राहकों के लिए 14 जनवरी 2022 से प्री-बुकिंग शुरू की है। ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर और इसके साथ ही किआ इंडिया की किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर 25,000 रुपये की बुकिंग राशि का भुगतान कर कार की प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।
- इस मौके पर किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, ताए-जिन पार्क ने कहा, “हम प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले 24 घंटों के भीतर ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से खुश हैं। यह भारत में हमारे किसी भी प्रोडक्ट के लिए पहले दिन की सबसे ज्यादा बुकिंग है। कैरेंस के साथ, हमने कई इंजन और ट्रांसमिशन के विकल्प पेश किए हैं। इसके साथ स्टैंडर्ड रोबस्ट 10 हाई सेफ्टी पैकेज और कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं। यह कार उन लोगों की सभी जरूरतों को पूरा करती है जो एक खूबसूरत और सुरक्षित फैमिली कार चाहते हैं। ब्रांड किआ को लेकर हमारे ग्राहकों द्वारा प्रदर्शित किए गए विश्वास को देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है और उनका यह रिस्पॉन्स देश में हमारी नई पेशकश की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।”
- किआ कैरेंस तीन पावरट्रेन विकल्पों – स्मार्टस्ट्रीम5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा, ग्राहकों को तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन – 6MT, 7DCT और 6AT में से चुनने का विकल्प भी मिलेगा। वाहन को प्रीमियम से लग्जरी ट्रिम्स में 7-सीटर विकल्प में पेश किया जाएगा, जबकि लग्जरी प्लस ट्रिम 6 और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा।
- किआ कैरेंस को 5 ट्रिम लेवल-प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस तथा कई पावरट्रेन और बैठने के विकल्पों के साथ पेश किया गया है। सभी 5 ट्रिम लेवल स्टैंडर्ड के रूप में मजबूत 10 हाई-सेफ्टी पैकेज के साथ आते हैं, जो किआ कैरेंस को एक सुरक्षित पारिवारिक कार बनाते हैं।
- इस कार में कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स भी हैं, जैसे कि03 सेमी (10.25-इंच) एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ नेक्स्ट जेनरेशन किआ कनेक्ट, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, केबिन सराउंड 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर के साथ वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट मूड लाइटिंग से जुड़े मल्टी ड्राइव मोड्स (स्पोर्ट / इको / नॉर्मल), दूसरी रो सीट वन टच इजी इलेक्ट्रिक टम्बल और स्काईलाइट सनरूफ।