भले ही कुछ कार कंपनियों ने इस त्योहारी में अपनी कारों पर डिस्काउंट कम कर दिए हैं, लेकिन अभी भी कई ऑटो निर्माता ऐसे हैं, जो अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। पिछले दिनों खबरें आई थीं कि चिप शॉर्टेज के चलते इस साल कार कंपनियों ने छूट में तीन गुना तक की कमी की है, वहीं कारों के 88 में 28 मॉडल्स पर इस साल कोई छूट उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस दीपावली अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो कुछ गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट का ऑप्शन आपके लिए उपलब्ध है, आइए जानते हैं किन कारों पर मिल रही है जबरदस्त छूट |
रेनो कंपनी इस एसयूवी पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और इतना ही एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं1. लाख रुपये का लॉयल्टी बोनस, 30 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। कुल मिला कर इस पर 2.4 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है। डस्टर की एक्स-शोरूम कीमत 9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये के बीच है।
सबकॉम्पैक्ट 7-सीटर एमपीवी ट्राइबर पर कंपनी25 लाख रुपये तक का डिस्काउँट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 75000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। रेनो ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से 7.95 लाख रुपये के बीच है।
रेनो ने इसी साल फरवरी में अपनी ये एसयूवी लॉन्च की थी। इस पर05 लाख रुपये तक के कुल ऑफर्स या छूट मिल रही है। कंपनी इस पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है। लेकिन चुनिंदा ग्राहक 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट (5000 रुपये का रुरल बोनस) और मौजूदा रेनो ग्राहकों के लिए 95,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये तक है।
एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में रेनो क्विड पर सबसे ज्यादा05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। लेकिन ये छूट केवल इसके 1 लीटर इंजन पर ही मिलेगी। इसके 800 सीसी वाले इंजन पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। क्विड पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 65 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट, और 10 हजार रुपये का स्कैपेज एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा। क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये से 5.59 लाख रुपये तक है।
निसान की टर्बो पावर वाली जबरदस्त एसयूवी किक्स पर कंपनी एक लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। लेकिन ये केवल टर्बो वैरिएंट पर ही मिलेंगे। इसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 70 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस, 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके5 लीटर इंजन वाले रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस मिलेगा। किक्स की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से 14.64 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अल्टूरस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, कंपनी इस पर 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। अल्टूरस जी4 की एक्स-शोरूम कीमत77 लाख रुपये से 31.77 लाख रुपये तक है।
होंडा की प्रीमियम सेडान कार पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 21,505 रुपये की फ्री एसेसरीज, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी पैक, 9,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कुल मिला कर होंडा सिटी को 53,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत16 लाख रुपये से लेकर 15.11 लाख रुपये के बीच है।
सब-4-मीटर छोटी सेडान कार Hyundai Aura और हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Hyundai Aura के2-लीटर वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहक 10,000 रुपये के कैश बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। जबकि इस कार के टर्बो वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुल मिला कर कंपनी दोनों कारों पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Nios की एक्स-शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये के बीच है, जबकि ऑरा की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 8.36 लाख रुपये के बीच है।
मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक एस-प्रेसो पर 48 हजार रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। जिनमें 30 हजार रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। लेकिन ये सभी डिस्काउंट इसके पेट्रोल वैरिएंट पर ही मिलेंगे। एस प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमत78 लाख रुपये से लेकर 5.43 लाख रुपये के बीच है।
होंडा WR-V पर 40,100 रुपये और Jazz पर 45,996 रुपये की छूट दे रही है। इनमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 17,996 रुपये की फ्री एसेसरीज, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। बता दें कि यह सभी आंकड़े अधिकतम उपलब्ध छूट है और कार के हर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।