Current Offers on New Cars, Maruti Car Offers – त्योहारी सीजन में सस्ते में मिल रही हैं मारुति की कारें, जानें किस मॉडल पर कितनी है छूट

  • त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। अगर आप इस साल नई कार लेने की योजना बना रहे हैं तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कारों पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि चिप शॉर्टेज का असर मारुति की बिक्री पर पड़ा है। लेकिन बावजूद इसके त्योहारों पर भी वह ग्राहकों को छूट ऑफर कर रही है। वहीं, मारुति इस साल कुछ नई कारें भी लॉन्च करने वाली है। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन सिलेरियो के अलावा पॉपुलर कारों जैसे स्विफ्ट, डिजायर, और विटारा ब्रेजा का सीएनजी वैरिएंट भी लाने वाली है। मारुति अक्तूबर में अपने दोनों शोरूम्स एरेना और नेक्सा से बिकने वाली कारों पर 40 हजार रुपये तक के फायदे और ऑफर दे रही है। अगर आप भी सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इससे अच्छा अवसर नहीं आने वाला क्यूंकि मारुती आपको बहुत ही भरी डिस्काउंट पर आपकी मन पसंदीदा कार खरीदने का ऑफर प्रदान कर रही है तो जल्दी कीजिये ऑफर केवल दिवाली तक सिमित है |
  • मारुति अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Alto (ऑल्टो) के पेट्रोल एसी वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। साथ ही 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। वहीं इस कार के पेट्रोल नॉन-एसी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि ऑल्टो के सीएनजी वर्जन पर कोई नगद छूट नहीं मिल रही है।
  • S-Presso के पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। जबकि CNG वर्जन पर कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है। कंपनी इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30000 रुपये के कैश बैनिफिट्स दे रही है। वहीं इसके सीएनजी वैरिएंट पर कोई छूट शामिल नहीं है।

MORE NEWS

Maruti Alto k10 Vxi

  • मारुति अपनी बेस्ट सेलिंग वैन्स पर भी छूट ऑफर कर रही है। ईको में शानदार पावरट्रेन और बढ़िया इंटीरियर मिलता है। ईको के पेट्रोल ट्रिम्स पर कंपनी 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
  • Maruti Wagon-R (मारुति वैगनआर) पर 5,000 रुपये की नगद छूट मिल रही है, लेकिन सिर्फ पेट्रोल मॉडल पर। कंपनी वैगनआर के CNG मॉडल पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। हालांकि 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है। लेकिन इसके सीएनजी वैरिएंट पर कोई छूट नहीं है।
  • तीसरी पीढ़ी की स्विफ्ट में कई शानदार फीचर हैं, और यह युवाओं में काफी पॉपुलर है। कंपनी अपनी इस हैचबैक पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 12 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यह ऑफर केवल अक्तूबर तक ही मिलेगा। वहीं डिजायर पर कंपनी 7,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
  • कंपनी जल्द ही इसका सीएनदजी अवतार लाने वाली है। अपने सेंगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसका मुकाबला किआ सोनेट, नेक्सन और वेन्यू जैसी कारों से है। इस पर कंपनी 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कैश बेनिफिट्स दे रही है।
  • मारुति की माइक्रो एसयूवी इग्निस पर कंपनी शानदार छूट दे रही है। कंपनी इसे नेक्सा शोरूम्स के जरिए बेचती है। इस पर कंपनी 5,000 रुपये का नगद छूट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है।
  • बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। इसके बावजूद कंपनी इस पर छूट ऑफर कर रही है। बलेनो पर 10 हजार रुपये की नगद छूट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं सीवीटी ट्रिम पर ग्राहकों को कोई कैश बेनिफिट नहीं मिलेगा।
  • कंपनी की सेडान कार सियाज नेक्सा शोरूम्स से बेची जाती है। अपने सेगमेंट में यह सबसे बेहतरीन कार है। जिसमें शानदार फीचर तो मिलते ही हैं, साथ ही स्पेसियस इंटीरियर भी मिलता है। सियाज पर कंपनी 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस पर कोई कैश बेनिफिट का ऑफर नहीं है।
  • अगर आप क्रॉसओवर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एसयूवी के मुकाबले कम कीमत में आप एस-क्रॉस खरीद सकते हैं। एस-क्रॉस खरीदने का यह सबसे अच्छा टाइम है। कंपनी इस पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
  • अगर आप क्रॉसओवर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एसयूवी के मुकाबले कम कीमत में आप एस-क्रॉस खरीद सकते हैं। एस-क्रॉस खरीदने का यह सबसे अच्छा टाइम है। कंपनी इस पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। अगर आप इसके बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो आपको पास ही के शोरूम पर जाकर आप कंसलटेंट कर सकते है | वहां आपको सरकारी जानकारी विस्तार से मिलेगी इसके अलावा कंपनी और भी फीचर्स अपने ग्राहकों को दे रही है |

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *