Car Loan Tips, Details, Discount 2022 – सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए लेना चाहते हैं लोन, तो इन तरीकों से मिल सकती है मदद |

Summary

  • कार खरीदने के लिए तो लोन का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन कई लोगों के मन में ये प्रश्न रहता हैकि क्या सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए भी लोन लिया जा सकता है? तो इसका जवाब है, हां। अगर आपका बजट कम है और आप कार खरीदना चाहते हैं, तो आप इसके लिए लोन ले सकते हैं। भारत में कई बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि और अन्य फाइनेंस कंपनियां ऐसे लोन मुहैया करवाती हैं। सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको कार के बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लेनी चाहिए। आपको इसके बारे में भी पता लगाना चाहिए कि जिस यूज्ड कार को आप खरीद रहे हैं वो लोन के लिए पात्र है या नहीं। कुछ कर्जदाता तीन साल से अधिक पुरानी कार के लिए लोन नहीं देते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए आप लोन कैसे ले सकते हैं |
  • सेकेंड हैंड कार के लिए लोन का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा। आपको यूज्ड कार लोन के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अलग अलग बैंक्स की डील चेक कर लेनी चाहिए। साथ ही अपनी सुविधा के अनुसार लोन लेने के लिए आपको ये भी देखना चाहिए कि बैंक आपको कितना लोन देने के लिए तैयार हे। चुनिंदा कर्जदाता ही आपको 100 फीसदी लोन देते हैं। लेकिन, अधिकतर 80 फीसदी तक की ही पेशकश करते हैं।

MORE NEWS 

  • इसके लिए आपको अपने कर्जदाता के साथ लोन के विवरण पर चर्चा करनी चाहिए कि आप कितनी राशि के पात्र हैं। साथ ही इसकी प्रोसेसिंग फीस, ब्याज की दर, आप कितनी अवधि चाहते हैं व ईएमआई कितनी होगी आदि।
  • इसके लिए आपको कई दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म, निवास का प्रमाण के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड यूटिलिटी बिल (गैस या इलेक्ट्रिसिटी बिल), अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट शामिल है।
  • वहीं अगर आवेदक सैलरीड है तो पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज।
  • अगर आवेदक सेल्फ-इम्प्लॉयड है तो पिछले दो साल की बैलेंस शीट, बिजनेस प्रूफ के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन, पिछले दो साल के आईटीआर डॉक्यूमेंट, आईटी असेसमेंट/क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान/टीडीएस सर्टिफिकेट/फॉर्म 26 एएस की जरूरत होगी।
  • जब आपके लोन की रकम अप्रूव हो जाएगी तो विक्रेता को अपने अकाउंट में पैसा मिल जाएगा और आप विक्रेता को डाउन पेमेंट दे सकते हैं। इसके बाद यूज्ड कार का पजेशन आप ले सकते हैं।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *