Best Compact Suv In India – एमजी एस्टर से हुंडई वेन्यू तक, फेस्टिव सीजन में छाईं ये पांच कॉम्पैक्ट एसयूवी |

  • विजयदशमी के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसका असर ऑटो वर्ल्ड में नजर आने लगा है। ऐसे में धनतेरस और दीवाली को लेकर चार पहिया गाड़ियों की बुकिंग काफी तेज हो गई है। हालांकि, लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि वे अपने घर नई गाड़ी कौन-सी लेकर आएं? इस खास रिपोर्ट में हम आपको टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही, उनके फीचर्स और कीमत भी बता रहे हैं। इस रिपोर्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें, ताकि यह समझ सकें कि आपकी नई गाड़ी कौन-सी हो सकती है? दोस्तों आप सभी जानते हैं त्योहारों का सीजन आ चूका है और ऐसे में सभी कम्पनीआं भारी डिस्काउंट दे रही हैं तो दोस्तों जल्दी कीजिये आपके पास काफी अच्छा मौका है महंगी कारों पर भारी डिस्काउंट पाने का |
  • ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैरेज ने भारत में एमजी एस्टर एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत78-16.78 लाख के बीच है। बीएस-6 उत्सर्जन मानदंडों के साथ यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 1349 सीसी और 1498 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ-साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में मौजूद है। यह 6000 आरपीएम पर 108.49 बीएचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। फ्यूल टैंक की क्षमता 48 लीटर की है। इसमें तीन वैरिएंट पेट्रोल (1498cc), पेट्रोल एटी (1498cc) और पेट्रोल एटी (1398 सीसी) हैं। एस्टर में ऑटो हेडलैंप, टिल्ट स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, स्टोरेज के साथ ड्राइवर आर्मरेस्ट, स्काई रूफ, पीएम 2.5 फिल्टर, ईएसपी, एबीएस ईबीडी ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एक्टिव कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, डोर अजर वॉर्निंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इमरजेंसी डोर अनलॉक, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 360 अराउंड व्यू कैमरा भी दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो ऑटोनॉमस लेवल 2 फीचर्स में स्पीड असिस्ट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट भी मौजूद है।

MORE NEWS

2021 MG Astor SUV unveiled - ToysMatrix

  • टाटा ने नेक्सन को कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में बाजार में उतारा। इसकी कीमत28-13.23 लाख रुपये रखी गई है। बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के साथ नेक्सन का माइलेज 21.5 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया गया है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी डीजल में दो और पेट्रोल में एक विकल्प के साथ मौजूद है। पेट्रोल एटी (1199सीसी) तो डीजल में (1499सीसी) और डीजल एटी(1499सीसी) के साथ मौजूद है। इसके अलावा ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन भी शामिल है। पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 118.3 बीएचपी की पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 1499cc का डीजल इंजन 4000rpm पर 108.5 bhp की पावर और 1500-2750rpm पर 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। फ्यूल टैंक की क्षमता 44 लीटर की है। नेक्सन में 6 स्पीड गियरबॉक्स है और टर्बोचार्जर भी मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में डबल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, आपातकालीन ब्रेक सहायता, हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, कोप इंस्पायर्ड एरोडायनामिक शेप, डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), एलईडी टेल लैंप्स, थ्री टोन इंटीरियर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आईआरए टेक्नोलॉजी, कनेक्टेड कार सेफ्टी, ट्राइब्स, नेचुरल वॉयस टेक, 209 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कूल्ड ग्लोवबॉक्स मौजूद है।
  • किआ सेल्टोस को BS6 उत्सर्जन मानदंडों के साथ95-18.10 लाख में लॉन्च किया गया है। 16-21 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज वाली यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। 1353 cc का पेट्रोल इंजन 138.85 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, 1493 सीसी का डीजल इंजन 113.43 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन हैं। साथ ही, ईंधन टैंक की क्षमता 50 लीटर है। सेल्टोस में 6 स्पीड गियरबॉक्स है। हालांकि, टर्बोचार्जर उपलब्ध नहीं है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बोस का साउंड सिस्टम, हैड-अप डिस्प्ले, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर और रियर एसी वेंट जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • मारुति विटारा ब्रेजा को61-11.19 लाख की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 18.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। विटारा ब्रेजा नौ वैरिएंट और नौ रंगों में उपलब्ध है। इसमें 1462 सीसी के साथ k15 पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 103.26 बीएचपी और 138 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इस गाड़ी की फीचर लिस्ट में ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स ड्यूल फंक्शनल एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • हुंडई ने99-11.85 लाख की कीमत पर वेन्यू लॉन्च की है, जो बीएस 6 उत्सर्जन मानदंड का पालन करती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 18.15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वेन्यू पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। साथ ही बता दें की इसके अलावा कंपनी काफी ऐसे फीचर्स दे रही हैं जो की अगर ग्राहक अलग से लगवाए तो उनकी जेब पर काफी भारी पड़ता है पर इस बार ऐसा नहीं है क्यूंकि कंपनी उतनी ही कीमत पर आपको ये सब दे रही है | 999 सीसी पेट्रोल इंजन 118.35 की पावर और 172 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1498 सीसी का डीजल इंजन 98.6 बीएचपी की पावर और 240.26 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। हुंडई वेन्यू मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है। इसमें 45 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है। सुरक्षा सुविधाओं में एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्वचालित हेडलैंप, टायर शामिल हैं। प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हुंडई आईब्लू, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, रियर एसी वेंट एयर प्यूरीफायर, यूएसबी चार्जर आदि फीचर भी दिए गए हैं।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *