Best Budget Cars Under 8 Lakh, Price, Specification 2022 – 8 लाख से कम कीमत में ये Sedan कारें हैं सबसे बेस्ट, देंगी जबरदस्त माइलेज |

Summary

  • अगर आप एक बजट और बेहतरीन कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिएहै। आज हम आपको उन चुनिंदा बजट कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें खरीकर आपको फायदा ही फायदा होगा। कार खरीदना हम सभी का सपना होता है। इस कारण हम काफी पहले से ही इसके लिए बचत करने लगते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको 4 बेस्ट बजट कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें खरीदने के बाद आपकी अच्छी खासी बचत होगी। हालांकि, भारत में एसयूवी और हैचबैक कारों को काफी पसंद किया जाता है।  वहीं दूसरी तरफ कई ग्राहकों को सेडान कारें भी खूब पसंद आती हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और कम बजट पर सेडान कार के विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो ये कारें आपके लिए एक बेस्ट डील साबित हो सकती हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इन कारों के बारे में विस्तार से –
  • मारुति की ये बेस्ट सेलिंग सेडान कार है। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस99 लाख रुपये है। इसमें 1197 cc का इंजन लगा हुआ है। ये कार 1 लीटर पेट्रोल में आसानी से 24km तक माइलेज देगी।

MORE NEWS

The Coolest Sedans For 2022 | CarBuzz

  • ये भी कम कीमत में बढ़िया सेडान कार खरीदने के लिए बेस्ट डील है। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस02 लाख रुपये से लेकर 6.96 लाख रुपये तक है। इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों के विकल्प मिलते हैं। इस कार में भी 1197cc का इंजन लगा हुआ है। ये कार आसानी सेआपको 25 kmpl का माइलेज दे दगी।
  • होंडा अमेज भी इस रेंज में बढ़िया सेडान कारों में शामिल है। इसकी कीमत32 लाख रुपये से शुरू होती  है। ये कार आपको पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मिलती है। ये आपको आसानी से 18 kmpl तक का माइलेज देगी।
  • अगर आप बजट सेगमेंट में बढ़िया कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये कार आपके लिए ही है। इसकीकीमत67 लाख रुपये से लेकर 7.84 लाख रुपये तक है। ये कार आपको पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। इसमें आपको आसानी से 20 kmpl का माइलेज मिल जाएगा। इस कार में 1199cc का इंजन लगा हुआ है।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *