- Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने हाल ही में लॉन्च हुईन्यू-जेनरेशन YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। नई अपडेट की गई स्पोर्ट्स बाइक सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारी गई थी। कंपनी ने अपनी नई Yamaha YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को67 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी ने अब सभी वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।
- न्यू-जेनरेशन YZF-R15 V4 मोटरसाइकिलजापानी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक की चौथी पीढ़ी का मॉडल है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और हाई-स्पेक M में उतारा है। यामाहा ने भारत में अपनी एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट बाइक के न्यू जनेरेशन मॉडल को कई अपडेट्स के साथ उतारा है।
यहां हम आपको बता रहे हैं Yamaha R15 V4 की बढ़ी हुई कीमतें। ये सभी एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत है।
वेरिएंट कीमत (रुपये)
R15 V4 Metallic Red 1,70,800
R15 V4 Dark Knight 1,71,800
R15 V4 Racing Blue 1,75,800
R15 V4 Metallic Grey 1,80,800
R15 V4 Monster Energy MotoGP Edition 1,82,800
- कीमत बढ़ोतरी के अलावा नई मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। न्यू-जेनरेशन YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल में 155 cc, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व इंजन मिलता है। यह इंजन 10,000 rpm पर अधिकतम4 PS का पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
- बाइक के एक्सटीरियर में हुए बदलावों की बात करें तो, बाइक को पूरी तरह से नया स्टाइल दिया गया है जो नई Yamaha YZF-R7 से प्रेरित है। बाइक के फ्रंट को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि इसे एक बड़ी बाइक का लुक और बेहतर एयरोडायनमिक्स दिया जा सके।न्यू-जेनरेशन R15 को एक नई रेंज-टॉपिंग M ट्रिम भी मिला है जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
- नई R15 V4 को भारत में पांच अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है। साथ ही, बाइक की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इसमें कुछ फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं।नई मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ-साथ क्विक शिफ्टर सहित कई अपडेट्ड फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि आमतौर पर यह फीचर्स सिर्फ हायर और ज्यादा प्रीमियम सुपरबाइक में देखने को मिलती हैं।
- नई बाइक के अन्य अहम हाईलाइट्स की बात करें तो इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ YZF-R1 से प्रेरित एक नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड शामिल हैं।