Yamaha Bikes Price In India 2021 – यामाहा के स्कूटरों पर मिल रहा है 4000 रुपये का कैशबैक, जानें फेस्टिव सीजन ऑफर की डिटेल्स

  • देश में त्योहारों के मौके पर Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने स्कूटर्स रेंज पर नए कैशबैक ऑफर्स लॉन्च करने का एलान किया है। दोस्तों आप सभी जानते है की दिवाली का त्यौहार आ चूका है काफी नज़दीक इस दौरान कंपनी काफी भरी डिस्काउंट पर अपनी बाइक्स बेचती हैं तो ये मौका हाथ से मत जाने दीजिये क्यूंकि यामहा भी अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रही है | कंपनी का यह नया कैशबैक ऑफर इस महीने के आखिर तक मान्य रहेगा। यामाहा के ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ 31 अक्टूबर 2021 तक उठा पाएंगे।
  • कंपनी ने 4,000 रुपये तक के कैशबैक की घोषणा की है जो भारतीय बाजार में इसकी 125cc स्कूटर रेंज पर लागू है। Yamaha Motor India की 125cc स्कूटर रेंज में Fascino 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन-हाइब्रिड), Ray ZR 125 Fi और Ray ZR Street Rally 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन-हाइब्रिड) शामिल हैं।

MORE NEWS

60 Yamaha Bikes ideas | yamaha bikes, yamaha, bike

  • नई Yamaha Fascino Hybrid और Ray ZR 125 Hybrid को कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जबकि Ray ZR 125 हाइब्रिड स्टैंडर्ड रियर ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 76,830 रुपये से शुरू होती है। जबकि स्टैंडर्ड डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,830 रुपये है, और टॉप-स्पेक Street Rally की एक्स-शोरूम कीमत 83,830 रुपये है।
  • Yamaha Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर के डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 76,530 रुपये है। जबकि ड्रम ब्रेक वर्जन को 70,000 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नया Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम के साथ आता है।
  • स्कूटर यामाहा के ब्लू कोर इंजन टेक्नोलॉजी के साथ एक नए बीएस-6 मानक वाले, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125cc इंजन के साथ आता है। यह इंजन2 PS का अधिकतम पावर और 10.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोस्तों कंपनी इस बार अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट के साथ काफी सारे फीचर्स भी दे रही है |

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *